Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लीडरशिप विकसित करें, दुनिया जीत लेंगे-पित्रोदा

हमें फॉलो करें लीडरशिप विकसित करें, दुनिया जीत लेंगे-पित्रोदा
इंदौर , रविवार, 8 नवंबर 2009 (19:23 IST)
देश में दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकी क्रांति के सूत्रधार सैम पित्रोदा ने शनिवार को कहा कि हमें सिर्फ आईटी ही नहीं हर क्षेत्र में लीडरशिप विकसित करना होगी, अगर ऐसा करते हैं तो हम दुनिया जीत लेंगे।

शनिवार को यहाँ पित्रोदा के अलावा गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और जनरल वीपी मलिक समेत 5 अन्य मैनेजमेंट गुरुओं ने आइडिया से आइकॉन बनने के अनेक मंत्र दिए।

पित्रोदा इंदौर मैनेजमेंट एसोसिएशन (आईएमए) द्वारा आयोजित तथा प्रदेश की पहली आईएमए इंटरनेशनल मैनजेमेंट कॉन्क्लेव 2009 को संबोधित कर रहे थे। कॉन्क्लेव के दौरान पित्रोदा को दूरसंचार तथा सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र के विकास में अद्वितीय नेतृत्व प्रदान करने के लिए 'आईएमए ग्लोबल इंडियन लीडरशिप एचीवमेंट अवार्ड 2009' कॉन्क्लेव के चेयरमैन जगदीश वर्मा, आईएमए के चेयरमैन रवि मोहन और प्रेसिडेंट महेश शर्मा ने प्रदान किया।

रतन टाटा को उद्योग क्षेत्र में अद्वितीय योगदान के लिए 'आईएमए लाइफ टाइम आउटस्टैंडिंग एचीवमेंट अवार्ड 2009' प्रदान किया गया। टाटा की अनुपस्थिति में टाटा मोटर्स के एमडी रविकांत ने अवार्ड ग्रहण किया। इससे पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर दो दिवसीय कॉन्क्लेव का शुभारंभ किया।

आइडिया से आइकॉन : 'ट्रांसफार्मिंग लीडरशिप-आइडियास टू ऑइकॉन्स' विषय पर केंद्रित कॉन्क्लेव में पित्रोदा ने कहा कि लीडरशिप विकास का जिक्र करते हुए कहा कि हमने 80 के दशक के बीच में सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में लीडरशिप विकसीत करना शुरु किया था। इससे हममें आत्मविश्वास पैदा हुआ। आज हमें दुनिया में आईटी के क्षेत्र में पहचान ही नहीं मिली, बल्कि दुनिया में हम आईटी के लीडर बन गए।

स्व. राजीव गाँधी के आइडिया ने आज हमें आईटी में आइकॉन बना दिया। इसका सबसे बड़ा लाभ यह हुआ है कि एक समय जहाँ देश में सिर्फ 6 दिन का विदेशी मुद्रा भंडार बचा था, आज हमारे पास अथाह भंडार है, जिसमें बड़ा योगदान आईटी विशेषज्ञ सेवाओं के निर्यात का है।

टेक्नोलॉजी को हथियार बनाएँ : राष्ट्रीय ज्ञान आयोग (एनकेसी) के चेयरमैन व प्रधानमंत्री के सलाहकार पित्रोदा ने कहा कि मैंने हमेशा बदलाव के लिए टेक्नोलॉजी को हथियार बनाने का समर्थन किया है। उन्होंने देश में व्यप्त कई अन्य क्षेत्रों में सुधार लाने के लिए 21 सदी के अनुरूप लीडरशिप विकसित करने पर जोर दिया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi