Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विप्रो का मुनाफा बढ़ा

हमें फॉलो करें विप्रो का मुनाफा बढ़ा
बेंगलुरु , गुरुवार, 17 अप्रैल 2014 (21:05 IST)
FILE
बेंगलुरु। देश की तीसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी विप्रो का लाभ मार्च 2014 को समाप्त तिमाही में 28.8 प्रतिशत बढ़कर 2,226.5 करोड़ रुपए रहा। वैश्विक बाजार की धारणा में सुधार तथा लागत अनुकूल रखने में सफलता के कारण कंपनी का मुनाफा सुधरा है।

विप्रो ने बयान में कहा कि कंपनी को 31 मार्च 2013 को समाप्त चौथी तिमाही में 1,728.7 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था। परिणाम अंतरराष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग मानकों के अनुरूप है।

कंपनी की शुद्ध बिक्री जनवरी-मार्च, 2014 तिमाही में 21.7 प्रतिशत बढ़कर 11,703.6 करोड़ रुपए रही जो एक वर्ष पूर्व इसी तिमाही में 9,613.1 करोड़ रुपए थी।

आईटी सेवाओं से आय सालाना आधार पर 24 प्रतिशत बढ़कर 10,620 करोड़ रुपए रही। डॉलर के हिसाब से इसकी तिमाही आय पिछले साल इसी अवधि के मुकाबले 8.5 प्रतिशत बढ़कर 1.72 अरब डॉलर रही। कंपनी ने जनवरी-मार्च, 2014 के लिए आय अनुमान 1.712 अरब डॉलर से 1.745 अरब डॉलर रहने का अनुमान जताया था।

चालू तिमाही (अप्रैल-जून,14) में विप्रो ने आईटी सेवाओं से आय 171.5 करोड़ डॉलर से 175.5 करोड़ डॉलर के बीच रहने का अनुमान जताया है। विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी ने कहा, वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुधार तथा प्रौद्योगिकी के मामले में अच्छी प्रगति हमारे सामने ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए अच्छा अवसर है।

वित्त वर्ष 2013-14 में कंपनी का लाभ 17.5 प्रतिशत बढ़कर 7,796.7 करोड़ रुपए रहा, जबकि आय 16.1 प्रतिशत बढ़कर 43,754.9 करोड़ रुपए रही। कंपनी ने जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान 59 ग्राहक जोड़े।

आईटी सेवाओं से कंपनी की आय 2013-14 में सालाना आधार पर 6.4 प्रतिशत बढ़कर 6.62 अरब डॉलर रहा। रुपए के संदर्भ में यह 18 प्रतिशत बढ़कर 39,950 करोड़ रुपए रही। विप्रो के कर्मचारियों की संख्या (आईटी सेवा) 31 मार्च की स्थिति के अनुसार 1,46,053 रही।

कंपनी ने अंतिम किश्त के लाभांश के रूप में प्रति शेयर एडीएस 5 रुपए (0.008 डॉलर) देने की घोषणा की है। इस तरह वह पूरे वित्त वर्ष के लिए प्रति शेयर कुल 8 रुपए (0.13 डॉलर) का लाभांश देगी। वित्तीय नतीजे के बाद कंपनी का शेयर 2.39 प्रतिशत बढ़कर 585.55 रुपए पर बंद हुआ। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi