Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शेयर बाजार में उतरने को तैयार फेसबुक

हमें फॉलो करें शेयर बाजार में उतरने को तैयार फेसबुक
ह्यूस्टन , गुरुवार, 2 फ़रवरी 2012 (12:10 IST)
सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए बाजार नियामक के पास विवरण पुस्तिका दाखिल कर दी है। कंपनी की योजना आईपीओ से पांच अरब डालर जुटाने की है।

किसी इंटरनेट कंपनी द्वारा यह अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। फेसबुक के 80 करोड़ से अधिक उपभोक्ता हैं। कंपनी ने नियामक के पास विवरण पुस्तिक बुधवार को दाखिल की।

फेसबुक का आईपीओ गूगल द्वारा 2004 में लाए गए 1.9 अरब डॉलर के आईपीओ से कहीं अधिक बड़ा होगा। इससे पहले, इंटरनेट के क्षेत्र में सबसे बड़ा आईपीओ लाने का खिताब गूगल के पास था।

निवेश बैंक मार्गन स्टैनले आईपीओ के लीड अंडरराइटर का जिम्मा संभालेगी, जबकि आईपीओ का प्रबंधन गोल्डमैन साक्स और जेपी मार्गन करेंगे। फेसबुक का आईपीओ मई में बाजार में आने की संभावना है। फेसबुक का मूल्य 100 अरब डालर आंका गया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi