Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सत्य नडेला होंगे माइक्रोसॉफ्ट के अगले सीईओ?

हमें फॉलो करें सत्य नडेला होंगे माइक्रोसॉफ्ट के अगले सीईओ?
न्यूयॉर्क , शुक्रवार, 31 जनवरी 2014 (13:07 IST)
न्यूयॉर्क। प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी माइक्रोसॉफ्ट भारतीय मूल के शीर्ष अमेरिकी कार्यकारी सत्य नडेला को नया मुख्य कार्यकारी बना सकती है, जो लंबे समय से कंपनी का नेतृत्व कर रहे स्टीव बामर की जगह लेंगे और इस तरह कंपनी के अब तक के इतिहास में अपने तीसरे मुख्य कार्यकारी की 5 महीने से चल रही खोज पर विराम लग जाएगा।

मूलत: हैदराबाद के रहने वाले नडेला माइक्रोसॉफ्ट के क्लाउड एवं एंटरप्राइज समूह के कार्यकारी उपाध्यक्ष हैं और वे इस शीर्ष पद की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं।

'वाल स्ट्रीट जर्नल' की एक खबर में इस घटनाक्रम से जुड़े लोगों के हवाले से कहा गया कि माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के अंदरुनी रुझान के मुताबिक 46 वर्षीय नडेला के नाम पर अपने आपको केंद्रित कर रही है।

अखबार की खबर के मुताबिक मुख्य कार्यकारी पद के लिए माइक्रोसॉफ्ट से बाहर के संभावित उम्मीदवार की तलाश करने से इंकार करने के बाद हालिया हफ्तों में कंपनी के अंदर और इस प्रक्रिया से जुड़े लोगों का रुझान नडेला के पक्ष में केंद्रित हो गया।

माइक्रोसॉफ्ट के निदेशक मंडल सह संस्थापक बिल गेट्स की जगह नए चेयरमैन की नियुक्ति पर भी चर्चा हो रही है और यह कंपनी के लिए ऐतिहासिक बदलाव होगा। नडेला पर फिलहाल कंपनी के कम्प्यूटिंग प्लेटफॉर्म, डेवलपर टूल और क्लाउड सेवा की जिम्मेदारी है।

इससे पहले नडेला माइक्रोसॉफ्ट के 19 अरब डॉलर के सर्वर एंड टूल्स बिजनेस के अध्यक्ष थे। यदि नडेला को कंपनी का प्रमुख चुना जाता है तो वे गेट्स और बामर के बाद माइक्रोसॉफ्ट के 38 साल के इतिहास में सिर्फ तीसरे मुख्य कार्यकारी होंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi