Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

14 तेल कंपनियों पर प्रतिबंध

हमें फॉलो करें 14 तेल कंपनियों पर प्रतिबंध
वॉशिंगटन , बुधवार, 23 मार्च 2011 (12:03 IST)
अमेरिका ने लीबिया सरकार के नियंत्रण वाली 14 तेल कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इन कंपनियों को लीबिया के नेता मुअम्मर गद्दाफी के आय का स्रोत मानकर यह कार्रवाई की गई।

अमेरिकी वित्त विभाग के विदेशी संपत्ति नियंत्रण कार्यालय के निदेशक एडम जे जुबिन ने बताया कि लीबियन नेशनल ऑइल कॉरपोरेशन गद्दाफी प्रशासन के लिए आय का बुनियादी स्रोत रही है।

उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 1973 के मद्देनजर सभी सरकारों को इस लीबियाई कंपनी की संपत्तियाँ जब्त कर लेनी चाहिए ताकि गद्दाफी कंपनियों के नेटवर्क का इस्तेमाल अपनी गतिविधियों में न कर सकें।

लीबियन नेशनल ऑयल कॉरपोरेशन के तहत शोधन, उत्पादन और ब्रिकी के क्षेत्र में 14 कंपनियाँ संचालित की जा रही हैं। इन सभी पर अमेरिकी सरकार ने प्रतिबंध लगाया है।

इन कंपनियों में ‘अरबियन गल्फ ऑइल कंपनी’, ‘अजाविया ऑइल रिफाइनिंग कंपनी’, ‘ब्रेगा पेट्रोलियम मार्केटिंग कंपनी’ और ‘मेडिटरेनियन ऑइल सर्विसेज’ प्रमुख हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi