Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मप्र में 7 हजार लाइनमैनों की भर्ती होगी

हमें फॉलो करें मप्र में 7 हजार लाइनमैनों की भर्ती होगी
भोपाल , शुक्रवार, 28 सितम्बर 2012 (15:59 IST)
FILE
मध्यप्रदेश में औद्योगिक निवेश की बेहतर संभावनाएं बताते हुए ऊर्जा तथा खनिज संसाधन मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि प्रदेश में 7,500 लाइनमैनों की भर्ती की जाएगी।

शुक्ल ने सतना जिले के मैहर में मां शारदा आईटीआई का शुभारंभ करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में आयोजित हो रही निवेशक बैठक के जरिए अब देश और विदेश के उद्योगपति यह मानने लगे हैं कि राज्य में औद्योगिक निवेश के लिए बेहतर संभावनाएं और वातावरण उपलब्ध है।

उन्होंने बताया कि फीडर सेपरेशन के सुचारू संचालन तथा ट्रांसफार्मरों की रखरखाव की आवश्यकता को देखते हुए प्रदेश में करीब 25 वर्ष बाद 7,500 लाइनमैनों की भर्ती की जाएगी।

शुक्ल ने कहा राज्य के साथ ही सतना और मैहर में सबसे ज्यादा निवेश की संभावना है। उन्होंने कहा कि आईटीआई की स्थापना उद्योग की तरह महत्वपूर्ण प्रासंगिक कदम है।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में लगने वाली औद्योगिक इकाइयों में 50 प्रतिशत से उपर स्थानीय युवकों को रोजगार देने की शर्त भी राज्य सरकार द्वारा लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि आईटीआई और प्रशिक्षण संस्थान अपने यहां शिक्षित बेरोजगारों को तकनीकी रूप से प्रशिक्षित कर इन उद्योगों में रोजगार के अवसर बेहतर तरीके से उपलब्ध करा सकेंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi