Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पीसीबी के अनुबंध में शोएब को ए ग्रेड

हमें फॉलो करें पीसीबी के अनुबंध में शोएब को ए ग्रेड
कराची (भाषा) , बुधवार, 7 जनवरी 2009 (10:50 IST)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को 26 खिलाड़ियों को सालाना केंद्रीय अनुबंध दिए, जिसमें विवादास्पद तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को ए ग्रेड में रखा गया है।

बोर्ड के मुख्य संचालन अधिकारी सलीम अल्ताफ ने कहा कि खिलाड़ियों को उनकी वरिष्ठता और पिछले एक साल में अंतरराष्ट्रीय तथा घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन के आधार पर अनुबंध दिए गए हैं। इससे पहले अनुबंध सिर्फ प्रदर्शन के आधार पर दिए जाते थे।

पिछले साल एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज अब्दुल रऊफ का नाम इसमें नहीं है। वहीं अनुभवी बल्लेबाज आसिम कमाल का नाम भी नदारद है, जबकि सामि उल्लाह नियाजी जैसे नए खिलाड़ी को अनुबंधित किया गया है।

अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है।
ग्रेड ए (ढाई लाख रुपए) : शोएब मलिक, मिसबाह उल हक, यूनिस खान, दानेश कानेरिया, सलमान बट, कामरान अकमल, शोएब अख्तर, उमर गुल, शाहिद अफरीदी।
ग्रेड बी (175000 रुपए) : यासिर हामिद, मोहम्मद हाफिज, सोहेल तनवीर, फैजल इकबाल।

ग्रेड सी (एक लाख रुपए) : यासिर अराफात, अब्दुल रहमान, फवद आलम, राव इफ्तिखार, सोहेल खान, नासिर जमशेद, सरफराज अहमद, खुर्रम मंजूर, सईद अजमल वहाब, रियाज उमर अमीन, सामिउल्लाह नियाजी और अजहर अली।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi