Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

श्रीलंकाई टीम टुकड़ों में करेगी पाक का दौरा

हमें फॉलो करें श्रीलंकाई टीम टुकड़ों में करेगी पाक का दौरा
कराची (भाषा) , गुरुवार, 8 जनवरी 2009 (18:55 IST)
श्रीलंकाई टीम तीन वनडे मैचों के लिए इस महीने के आखिर में पाकिस्तान का दौरा करेगी और दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए फरवरी में लौटेगी। उसे इस बीच भारत से वनडे श्रृंखला खेलने की उम्मीद है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य संचालन अधिकारी सलीम अल्ताफ ने कहा कि काफी लंबी बातचीत के बाद श्रीलंका 18 जनवरी से तीन वनडे मैचों की श्रृंखला के लिए यहाँ आने को तैयार हो गया है। वह फरवरी में दो टेस्ट मैच खेलने लौटेगा।

उन्होंने कहा कि हम इस कार्यक्रम की तस्दीक करते हैं और हमें इस पर कोई एतराज नहीं है।
पीसीबी सूत्रों ने कहा कि श्रीलंका भारत के खिलाफ वनडे श्रृंखला के लिए रास्ते खुले रखना चाहता है। यही वजह है कि उसने दौरा दो हिस्सों में बाँट दिया है।

अल्ताफ ने बताया कि श्रीलंकाई टीम 18 जनवरी को कराची आएगी और 21 से यहाँ पहला वनडे खेलेगी। आखिरी दो मैच 24 जनवरी को लाहौर और 27 जनवरी को फैसलाबाद में खेले जाएँगे।

इसके बाद 14 फरवरी से दो टेस्ट खेले जाने हैं जो कराची और लाहौर में होंगे। इनकी तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi