Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अफरीदी ने ली मौलवी की पनाह

हमें फॉलो करें अफरीदी ने ली मौलवी की पनाह
कराची (भाषा) , बुधवार, 2 जुलाई 2008 (20:19 IST)
पाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने खराब दौर से बाहर निकलने और बल्ले से अच्छे प्रदर्शन के लिए मौलवी की शरण ली।

सूत्रों के मुताबिक उन्होंने खराब दौर के बारे में मौलवी को बताया और कहा कि वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। जब बल्लेबाजी के लिए जाते हैं तो उन्हें दबाव महसूस होता है और नर्वस होकर जल्द आउट हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि मौलवी ने अफरीदी को चिंता न करने के लिए कहा और उन्हें शांत रहने तथा प्रार्थना करने की सलाह दी।

अफरीदी श्रीलंका के खिलाफ सोमवार रात हुए एशिया कप के मुकाबले में फिर जल्द आउट हो गए थे और इसके बाद वे निराश होकर ड्रेसिंग रूम में आकर रोने लगे थे।

सूत्रों के मुताबिक अफरीदी अपनी असफलता से इतने हताश और दुःखी थे कि वे बैठ गए और उन्होंने अपने चेहरे पर आए आँसुओं को तौलिए से छुपा लिया।

अफरीदी ने इस साल के शुरू में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे में अर्धशतकीय पारी खेली थी। इसके बाद अपनी 13 पारियों में वे एक भी अर्धशतक नहीं जड़ पाए हैं। हालाँकि वे अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi