Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अब्दुल कादिर की प्रेस कॉन्फ्रेंस स्थगित

हमें फॉलो करें अब्दुल कादिर की प्रेस कॉन्फ्रेंस स्थगित
कराची (भाषा) , बुधवार, 10 जून 2009 (16:31 IST)
पेशावर में हुए बम विस्फोट के बाद सुरक्षा की चिंता को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता पद से इस्तीफा देने वाले अब्दुल कादिर ने लाहौर में प्रस्तावित अपनी महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस को स्थगित कर दिया।

पूर्व टेस्ट लेग स्पिनर कादिर की खेल प्रबंधन कंपनी ने कहा कि पाँच सितारा होटल पर्ल कांटिनेंटल में हुए बम विस्फोट के चलते कादिर की प्रस्तावित प्रेस कॉन्फ्रेंस को स्थगित की गयी। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस आज यहाँ इसी होटल में आयोजित की जानी थी।

कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि पेशावर में बम विस्फोट की घटना के बाद होटल के प्रवंधकों ने आग्रह किया था कि सुरक्षा कारणों से हम अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस को स्थगित कर दें।

गौरतलब है कि मुख्य चयनकर्ता कादिर ने रहस्यमय परिस्थितियों में सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और आज वे प्रेस कांफ्रेंस में अपने अचानक इस्तीफे का कारण पत्रकारों बताने जा रहे थे। सुरक्षा कारणों से ही पाकिस्तान को 2011 के विश्व कप के मैचों की मेजबानी से हाथ धोना पड़ा था।

पेशावर में बम विस्फोट की घटना से पाकिस्तान क्रिकेट को भी जबरदस्त झटका लगा है क्योंकि वह आईसीसी पर दबाव बना रहा है कि विश्व कप के कुछ मैचों की मेजबानी पाकिस्तान को भी दी जाए। आईसीसी पहले ही विश्व कप के मैचों की मेजबानी पाकिस्तान से वापस ले चुका है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi