Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमला का शतक, द.अफ्रीका विजयी

हमें फॉलो करें अमला का शतक, द.अफ्रीका विजयी
साउथेम्पटन , बुधवार, 29 अगस्त 2012 (01:09 IST)
FILE
'मैन ऑफ द मैच' हाशिम अमला के शानदार शतक (150) की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में इंग्लैंड को 80 रनों से करारी शिकस्त दी।

जीत के लिए 288 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लैंड की टीम की शुरुआत काफी खराब रही और सलामी बल्लेबाज एलेस्टेयर कुक दूसरी ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद इयान बेल (45) और जोनाथन ट्रॉट (23) ने दूसरे विकेट के लिए 64 रनों की भागीदारी करके कुछ उम्मीद जगाई।

बाद में समित पटेल (45) ने किला लड़ाया लेकिन अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। टिम ब्रेसनेन और ग्रीम स्वान को भी कुक की तरह खाता खोलने का मौका नहीं मिला। इंग्लैड की पूरी टीम 40.4 ओवरों में 207 रनों पर ही सिमट गई। वेन पार्नेल ने 35 रन देकर 3 और मोर्न मोर्कल ने 29 रन देकर 2 विकेट लिए।

इससे पहले ओपनर हाशिम अमला (150) के करियर के सर्वश्रेष्ठ स्कोर की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट पर 287 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।

अमला 124 गेंदों में 16 चौकों की मदद से 150 रन बनाने के बाद पारी के आखिरी ओवर में स्टीवन फिन की गेंद पर आउट हुए। अमला ने ग्रीम स्मिथ (52) के साथ पहले विकेट के लिए 89 रन जोड़े। स्मिथ ने 76 गेंदों की अपनी पारी में पांच चौके लगाए। अमला नें अपनी शानदार पारी के दौरान 59 वें मैच में 3000 रन भी पूरे कर लिए। अमला का इससे पहले सर्वश्रेष्ठ स्कोर 140 रन था।

जेपी डुमिनी 14, डीन एल्गर ने 15, कप्तान एबी डी'विलियर्स ने 28 और फाफ डू प्लेसिस ने नाबाद 22 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड की तरफ से ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान ने 50 रन पर दो विकेट, टिम ब्रेसनेन ने 61 रन पर एक विकेट और फिन ने 59 रन पर एक विकेट लिया। (वेबदुनिया/वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi