Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमला बने तीन हजारी

हमें फॉलो करें अमला बने तीन हजारी
साउथम्पटन , बुधवार, 29 अगस्त 2012 (12:35 IST)
FILE
दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज हाशिम अमला ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 3000 रन पूरे करके सबसे कम पारियों में इस मुकाम पर पहुंचने का नया रिकॉर्ड बनाया। अमला ने कल इंग्लैंड के खिलाफ मैच में अपनी 150 रन की पारी के दौरान 3000 रन पूरे किए।

दक्षिण अफ्रीका ने यह मैच 80 रन से जीता। यह एकदिवसीय मैचों में अमला की 57वीं पारी थी। वे सबसे कम पारियों में इस मुकाम पर पहुंचने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के विव रिचर्ड्‍स के नाम पर था जो 69वीं पारी में 3000 रन तक पहुंचे थे।

रिचर्ड्‍स के बाद उनके हमवतन गोर्डन ग्रीनिज और दक्षिण अफ्रीका के वर्तमान कोच गैरी कर्स्टन (दोनों 72 पारियां), भारत के विराट कोहली (75) तथा इंग्लैंड के ग्राहम गूच (76) और केविन पीटरसन (78) का नंबर आता है।

अमला ने अपना दसवां एकदिवसीय शतक पूरा किया और वे वन-डे में सबसे कम पारियों में दस शतक पूरे करने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने करियर का सर्वोच्च स्कोर भी बनाया।

इससे पहले उनका सर्वोच्च स्कोर 140 रन था जो उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2008 में बेनोनी में बनाया था। वे रिचर्ड्‍स, शेन वॉटसन और सनथ जयसूर्या के बाद चौथे ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 150 या इससे अधिक रन की पारी खेली। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi