Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आईपीएल का फाइनल चेन्नई में नहीं होगा?

हमें फॉलो करें आईपीएल का फाइनल चेन्नई में नहीं होगा?
नई दिल्ली , मंगलवार, 8 मई 2012 (17:51 IST)
FILE
चेन्नई में आईपीएल मैचों के दौरान खाली पड़ी दर्शक दीर्घाओं के मद्देनजर बीसीसीआई आईपीएल का फाइनल किसी और शहर में आयोजित करने पर विचार कर रहा है।

बाकी शहरों में काफी तादाद में दर्शक जुट रहे हैं, लेकिन चेन्नई में मैचों के दौरान करीब 12000 सीटें खाली पड़ी रहती हैं, क्योंकि शहर के योजना विभाग से उनके इस्तेमाल की मंजूरी नहीं मिल सकी है।

तीन दीर्घाओं जी, एच और आई में चार-चार हजार सीटे हैं, जो पिछले साल भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे और उसके बाद चैम्पियंस लीग टी-20 टूर्नामेंट में भी खाली थी।

बीसीसीआई का कोई अधिकारी इस बारे में खुलकर बोलना नहीं चाहता, लेकिन 25 मई को होने वाला एलिमिनेटर और 27 मई का फाइनल चेन्नई से बाहर खेला जा सकता है।

बोर्ड के एक आला अधिकारी ने कहा कि हमने इस साल आईपीएल के दौरान भारी भीड़ देखी है। यदि फाइनल खाली स्टेडियम में खेला जाता है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण होगा, लिहाजा चेन्नई से बाहर इसे कराने की संभावना पर विचार किया जा सकता है।

चार दशक पुराने चेपाक स्टेडियम को नए सिरे से तैयार करने के लिए पुरानी दीर्घाएं तोड़ी गई हैं। अक्‍टूबर के बाद से ये दीर्घायें बंद पड़ी हैं। चेन्नई नगर निगम ने इन पर ताले लगा दिए हैं। पहले आईपीएल अधिकारियों को बताया गया था कि तमिलनाडु क्रिकेट संघ को पहले कुछ मैचों के बाद इन तीन दीर्घाओं के लिए अनुमति मिल जाएगी लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ।

वैकल्पिक मेजबान के तौर पर बीसीसीआई मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम, वानखेड़े स्टेडियम, दिल्ली के फिरोजशाह कोटला और पुणे, कोलकाता तथा बेंगलुरु में से एक को चुनेगा। इस बारे में पूछने पर आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है।

उन्होंने कहा कि जहां तक मेरा सवाल है, मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है। टीएनसीए के सचिव काशी विश्वनाथ ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है, यदि प्रशासनिक कारणों से दीर्घाएं खाली पड़ी रहती हैं तो बोर्ड को प्रति मैच दो करोड़ रुपए का नुकसान होगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi