Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आईपीएल के सितारे रहे नाकाम

एयर इंडिया को मिली हार

हमें फॉलो करें आईपीएल के सितारे रहे नाकाम
नई दिल्ली , गुरुवार, 7 जून 2012 (23:03 IST)
FILE
कोलकाता नाइटराइडर्स की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाने वाले मानविंदर बिस्ला और रजत भाटिया सहित कुछ चोटी के खिलाड़ियों की मौजूदगी के बावजूद एयर इंडिया को 39वें अखिल भारतीय गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को यहां हार का सामना करना पड़ा।

स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब ने क्वार्टर फाइनल के इस मुकाबले में एयर इंडिया के सामने 222 रन का लक्ष्य रखा था, लेकिन बिस्ला, भाटिया, मोहम्मद कैफ, अजित चंदीला और पवन नेगी जैसे खिलाड़ियों से सजी टीम 35.5 ओवर में 182 रन पर सिमट गई।

स्पोर्टिंग क्लब ने इस तरह से 39 रन से जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में जगह बनाई। पवन नेगी ने एयर इंडिया की तरफ से सर्वाधिक 44 रन बनाए, जबकि भाटिया ने 40 रन का योगदान दिया। क्लब के लिए मैन ऑफ द मैच अभिषेक साकुजा ने 20 रन देकर चार विकेट लिए, जिसमें हैट्रिक भी शामिल है।

इससे पहले स्पोर्टिंग क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.2 ओवर में 221 रन बनाए थे। परमिंदर सिंह ने 73 और प्रतीक पवार ने 57 रन बनाए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi