Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आईपीएल : पहले चरण की मेजबानी करेगा यूएई

हमें फॉलो करें आईपीएल : पहले चरण की मेजबानी करेगा यूएई
चेन्नई , बुधवार, 19 मार्च 2014 (21:25 IST)
FILE
चेन्नई। संयुक्त अरब अमीरात को आईपीएल के पहले चरण के 20 मैचों की मेजबानी सौंपी गई है। टूर्नामेंट के पहले मैच में 16 अप्रैल को अबूधाबी में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा।

आईपीएल संचालन परिषद ने बुधवार को यहां बैठक में टूर्नामेंट के पहले चरण के कार्यक्रम की घोषणा की। देश में आम चुनावों के कारण आईपीएल के पहले चरण के मैच यूएई में आयोजित किए जाएंगे।

अमीरात में आखिरी मैच 30 अप्रैल को मुबई और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच दुबई में खेला जाएगा। आईपीएल आयोजकों ने इस संबंध में कई ट्वीट किए हैं।

इसके अनुसार पहला मैच 16 अप्रैल को अबूधाबी में मुंबई इंडियंस और केकेआर के बीच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे (स्थानीय समयानुसार शाम 6.30 बजे) से खेला जाएगा। इसमें कहा गया कि 3 स्टेडियमों शेख जायद स्टेडियम अबूधाबी, शारजाह सीए स्टेडियम और दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 20 मैच खेले जाएंगे।

एक अन्य ट्वीट के अनुसार आईपीएल संचालन परिषद पुष्टि करता है कि आईपीएल 2014 सत्र के पहले चरण के मैच 16 से 30 अप्रैल के बीच यूएई में खेले जाएंगे।

दूसरे चरण के मैच बांग्लादेश में आयोजित किए जा सकते हैं लेकिन यदि सरकार सुरक्षा देने के लिए तैयार हो जाती है तो इनका आयोजन 1-12 मई के बीच भारत में ही किया जा सकता है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi