इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ वनडे सिरीज में 4-3 से जीत दर्ज करने वाले खिलाड़ियों पर ही भरोसा जताते हुए उन्हें अगले महीने श्रीलंका में होने वाली वनडे सिरीज के लिए चुना है।
15 सदस्यीय टीम में एकमात्र नया चेहरा ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वॉन हैं। सात साल के लंबे अरसे के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौट रहे स्वॉन को तेज गेंदबाज क्रिस ट्रेमलेट की जगह टीम में शामिल किया गया है। ट्रेमलेट भारत के खिलाफ सिरीज के दौरान घायल हो गए थे।
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने वर्ष 2008 के लिए केन्द्रीय अनुबंध में शामिल 12 खिलाड़ियों की भी घोषणा की। तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और रेयान साइडबाटम केन्द्रीय अनुबंध पाने वालों में हैं।
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सिरीज टीम : पॉल कॉलिंगवुड (कप्तान), जेम्स एंडरसन, इयान बेल, रवि बोपारा, एलिस्टर कुक, एंड्रयू फ्लिंटॉफ, स्टुअर्ट ब्राड, दिमित्रि मैसकरेनहास, मोंटी पनेसर, केविन पीटरसन, मैट प्रायर, ओवेस शाह, रेयान साइडबाटम, ग्रीम स्वॉन और ल्यूक राइट।