Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 34 रन से हराया

हमें फॉलो करें इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 34 रन से हराया
नाटिंघम , गुरुवार, 6 जून 2013 (14:52 IST)
FILE
नाटिंघम। इयान बेल के अर्धशतक तथा आखिरी क्षणों में इयोन मोर्गन और जोस बटलर की तूफानी पारियों से इंग्लैंड ने तीसरे और आखिरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में यहां न्यूजीलैंड को 34 रन से मात दी।

न्यूजीलैंड ने शुरुआती दोनों मैच जीतकर पहले ही श्रृंखला में अजेय बढ़त हासिल कर ली थी, इस तरह उसने श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की।

मैन ऑफ द मैच बटलर को सनत जयसूर्या के 1996 में सिंगापुर में पाकिस्तान के खिलाफ बनाए गए 17 गेंद के वनडे में सबसे तेज अर्धशतक के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए इंग्लैंड की पारी में अंतिम गेंद पर 1 छक्के की जरूरत थी, लेकिन वे टिम साउथी की गेंद पर केवल 2 रन ही बना सके। बटलर ने केवल 16 गेंद पर नाबाद 47 रन ठोके जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल हैं।

इंग्लैंड ने बुधवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 विकेट पर 287 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 253 रन पर सिमट गई। रास टेलर ने 71, मार्टिन गुप्टिल ने 38 तथा नाथन मैकुलम और कायले मिल्स ने 28-28 रन की पारी खेली।

इससे पहले इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर कप्तान एलिस्टेयर कुक (शून्य) का विकेट जल्द गंवा दिया लेकिन इसके बाद बेल ने 82 रन की शानदार पारी खेली जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल है। मोर्गन ने 40 गेंद पर 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 49 रन बनाए जबकि इन दोनों ने आखिरी 3 ओवरों में 64 रन बनाए।

इनके अलावा मध्यक्रम के बल्लेबाज जोनाथन ट्राट (37), जो रूट (33) और रवि बोपारा (28) ने भी उपयोगी योगदान दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से तेज गेंदबाज मिशेल मैकक्लीनगन ने 54 रन देकर 3 विकेट लिए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi