Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ईसीबी ने किया 7 साल का करार

हमें फॉलो करें ईसीबी ने किया 7 साल का करार
नई दिल्ली , सोमवार, 4 जून 2012 (17:39 IST)
WD
FILE
एशिया के चोटी के खेल चैनल ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स (ईएसएस) ने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के साथ अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मैचों के प्रसारण के लिए सात साल का नया करार किया है। इस दौरान यह खेल चैनल भारतीय क्रिकेट टीम के इंग्लैंड के दो दौरों के अलावा तीन एशेज श्रृंखलाओं का भी प्रसारण करेगा।

ईएसएस की विज्ञप्ति के अनुसार उसने यह बहुस्तरीय अधिकार 2013 से 2019 तक के लिए खरीदे हैं। चैनल ने हालांकि इस करार की राशि का खुलासा करने से इनकार कर दिया लेकिन सूत्रों के अनुसार ईएसएस ने यह अधिकार 200 मिलियन डॉलर (लगभग 1100 करोड़ रुपए) में खरीदे हैं।

इस समझौते के तहत इंग्लैंड में होने वाले अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मैचों के टेलीविजन, ऑनलाइन, मोबाइल और रेडियो अधिकार ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स के पास रहेंगे। इस दौरान इंग्लैंड में होने वाले मैचों का भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के अलावा एशिया के अन्य क्षेत्रों और उत्तर अफ्रीका के देशों में प्रसारण ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स करेगा।

इन सात साल में ईएसएस 300 से अधिक दिन तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का प्रसारण करेगा। इनमें 47 टेस्ट मैच, 63 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 15 ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच शामिल हैं।

इस दौरान भारतीय टीम के 2014 और 2018 के इंग्लैंड दौरे तथा 2013, 2015 और 2019 में होने वाली एशेज श्रृंखला का प्रसारण भी ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स पर ही किया जाएगा। इसके अलावा ईएसएस प्रत्येक साल 60 दिन ईसीबी के घरेलू क्रिकेट मैचों का भी प्रसारण करेगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi