Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एशेज में इंग्लैंड के खिलाड़ियों का बोलबाला

हमें फॉलो करें एशेज में इंग्लैंड के खिलाड़ियों का बोलबाला
नई दिल्ली , शनिवार, 8 जनवरी 2011 (17:04 IST)
इंग्लैंड के खिलाड़ियों का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में शुक्रवार को सम्पन्न हुई एशेज श्रृंखला में बल्लेबाजी और गेंदबाजी औसत में भी पूरी तरह बोलबाला रहा। इंग्लैंड ने एशेज श्रृंखला 3-1 से जीत ली थी।

इंग्लैंड के एलेस्टेयर कुक ने श्रृंखला में जाँबाज प्रदर्शन की बदौलत तीन शतकों और दो अर्धशतकों की मदद से 127.66 के सर्वश्रेष्ठ औसत से 766 रन बनाकर अपनी टीम को जिताने में अहम भूमिका निभाई। कुक को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए 'मेन ऑफ द सिरीज' के खिताब से नवाजा गया।

तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 26.04 के औसत से श्रृंखला में सर्वाधिक 24 विकेट झटककर बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया हालाँकि कभी कभार गेंदबाजी करने वाले केविन पीटरसन ने 16.00 का सर्वश्रेष्ठ औसत दर्ज किया।

ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से माइक हसी ने श्रृंखला में दो शतक और तीन अर्धशतकों की मदद से 63.33 की औसत से सर्वाधिक 570 रन बनाए। तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने अपनी टीम की ओर से 36.93 के औसत से सर्वाधिक 15 विकेट लिए। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi