ट्वेंटी-20 विश्वकप से जल्दी बाहर होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया की मुसीबतें खत्म नहीं हो रही और अब श्रीलंका के खिलाफ कल ग्रुप 'ए' के मैच में धीमी ओवरगति के लिए उस पर जुर्माना ठोक दिया गया है।
आईसीसी आचार संहिता के तहत खिलाड़ियों पर प्रति ओवर के लिए मैच फीस का पाँच प्रतिशत और कप्तान पर दुगुना जुर्माना लगाया जाता है।
रिकी पोंटिंग पर मैच फीस का दस प्रतिशत और खिलाड़ियों पर पाँच प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। मैच रैफरी क्रिस ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को निर्धारित से एक ओवर पीछे पाया।