Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कपिल ने आईसीसी को कोसा

हमें फॉलो करें कपिल ने आईसीसी को कोसा
नई दिल्ली (भाषा) , शुक्रवार, 16 जनवरी 2009 (22:05 IST)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की सर्वकालिक महान खिलाड़ियों की सूची से नाराज कपिल देव ने शुक्रवार को कहा कि इस रेटिंग ने बेजोड़ समर्पण के साथ खेलने वाले सुनील गावस्कर और सचिन तेंडुलकर जैसे खिलाड़ियों का अपमान किया है।

कपिल ने कहा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और बल्लेबाज चुनने के आईसीसी के तरीके पर मैं हैरान हूँ। सुनील गावस्कर और सचिन तेंडुलकर के नाम शीर्ष खिलाड़ियों में नहीं देखकर मुझे निराशा हुई।

उन्होंने कहा आईसीसी ने उन खिलाड़ियों का मजाक बनाया है जिन्होंने अद्वितीय समर्पण के साथ खेल की सेवा की है। गावस्कर,तेंडुलकर और द्रविड़ जैसे बल्लेबाज और डेनिस लिली, वसीम अकरम जैसे गेंदबाजों का इस सूची में नहीं होना यह साबित करता है कि निर्णय लेने में उन्होंने गंभीर चूक की है।

कपिल ने कहा यह डकवर्थ लुईस प्रणाली जैसा है जिसे सिर्फ आईसीसी ही समझ सकती है। उन्होंने कहा मैं रैंकिंग की बारीकियों में नहीं पड़ना चाहता। आईसीसी को सूची सार्वजनिक करने से पहले पता होना चाहिए था कि वह क्या कर रही है।

उन्होंने कहा आईसीसी में कुछ अल्प जानकार अधिकारी महान खिलाड़ियों का सम्मान करना नहीं जानते।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi