Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोताही नहीं बरतेंगे श्रीलंका और इंडीज

हमें फॉलो करें कोताही नहीं बरतेंगे श्रीलंका और इंडीज
ट्रेंटब्रिज (भाषा) , मंगलवार, 9 जून 2009 (18:02 IST)
ऑस्ट्रेलिया का क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप का भी चैंपियन बनने का सपना तोड़ने के बाद श्रीलंका और वेस्टइंडीज अब जीत की लय के साथ सुपर आठ में कदम रखने के लिए आईसीसी ट्वेंटी-20 विश्वकप के बुधवार को यहाँ होने वाले औपचारिक मैच में कोई कोताही नहीं बरतेंगे।

कप्तान बनने के बाद श्रीलंका को पहले मैच में ही ऑस्ट्रेलिया पर जीत दिलाने वाले कुमार संगकारा ने तो साफ कर दिया है कि सुपर आठ में पहुँचने के बावजूद उनकी टीम इस मैच को हल्के ढंग से नहीं लेगी।

उन्होंने कहा कि हम किसी भी चीज को हल्के से नहीं लेना चाहते हैं। हम वेस्टइंडीज को भी हराना चाहते हैं ताकि हम विजयी लय के साथ सुपर आठ में पहुँचे। मैं नहीं चाहता कि हमारी टीम एक जीत से फूल कर कुप्पा हो जाए क्योंकि ट्वेंटी-20 में आपको हर दिन अच्छा खेल दिखाना होगा।

वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती मैच में पराजित किया था और अब कल के मैच में जो भी टीम जीत हासिल करेगी वह ग्रुप 'बी' से चोटी पर रहेगी। इन दोनों टीमों में से जो भी जीत दर्ज करेगा, उसका सुपर आठ में पहला मैच 12 जून को भारत से हो सकता है, जिसे कल आयरलैंड से भिड़ना है।

श्रीलंका और वेस्टइंडीज सुपर आठ में पहुँचने से पहले अपनी कुछ कमजोरियों का भी निबटान करना चाहेंगी। संगकारा ने कहा कि अब हमें कुछ क्षेत्रों में सुधार की जरूरत है, जिससे कि आगे हम और बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रहें।

वेस्टइंडीज के कप्तान क्रिस गेल शानदार फॉर्म में हैं, जिन्होंने तब 88 रन की तूफानी पारी खेली थी। उनके बल्लेबाजों को हालाँकि मुथैया मुरलीधरन और अजंता मेंडिस की स्पिन गेंदों से निबटने में दिक्कत हो सकती है। इसके अलावा गेल को शुरू में लसिथ मालिंगा पर हावी होना होगा जिन्हें क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप में उपयोगी गेंदबाज माना जाता है।

गेल को आंद्रे फ्लैचर के रूप में अच्छा जोड़ीदार मिला है, जिनके साथ पिछले मैच में उन्होंने शतकीय भागीदारी निभाई थी लेकिन इंडीज की टीम को एक अदद स्पिनर की कमी खल रही है। ऑस्ट्रेलिया की हार का कारण भी यही रहा उसके पास शेन वॉर्न जैसा स्पिनर नहीं था। गेल स्वयं इस कमी को पूरा करना चाहेंगे लेकिन श्रीलंका के मजबूत बल्लेबाजी क्रम पर हावी होना उसके गेंदबाजों के लिए चुनौती होगी।

तिलकरत्ने दिलशान के बेहतरीन फॉर्म में होने के कारण श्रीलंकाई बल्लेबाजी मजबूत हुई है। इसके अलावा विस्फोट सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या, संगकारा और पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने किसी भी समय मैच का रुख पलट सकते हैं। गेंदबाजी में जरूर टीम को मालिंगा के साथ अच्छे जोड़ीदार की कमी खल रही है। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 5 बजकर 50 मिनट पर शुरू होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi