Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

खिलाड़ी संघ की मांग से परेशान हैं सीए

हमें फॉलो करें खिलाड़ी संघ की मांग से परेशान हैं सीए
मेलबर्न , शुक्रवार, 8 जून 2012 (17:10 IST)
FILE
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों की बोर्ड के साथ चल रही तनातनी ने अब नया मोड़ ले लिया है, जिसमें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने खिलाड़ियों के पांच साल के अनुबंध के नए प्रस्ताव को स्वीकारने से इंकार कर दिया है।

सीए के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड ने कहा कि वह खिलाड़ियों की मांग से हैरान और थोड़े निराश हैं। सीए और ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी संघ (एसीए) के बीच वेतन पर मतभेद जारी हैं और 30 जून को मौजूदा अनुबंध समाप्त होने में केवल तीन हफ्ते का ही समय बचा है।

सदरलैंड ने ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ से कहा कि हमने ऑस्ट्रेलियाई और राज्य खिलाड़ियों के लिए वेतन में काफी बढ़ोतरी की है। पिछले पांच साल की तुलना में यह काफी अधिक है। हमें यह काफी आकर्षक पेशकश लग रही है और हमने जिन खिलाड़ियों से बात की है, उन्हें भी ऐसा लग रहा है कि यह काफी आकषर्क पेशकश है।

उम्मीद है कि एसीए हमसे समझौता कर ले। यह पूछने पर कि क्या वह एसीए के विरोध से हैरान हैं तो सदरलैंड ने कहा कि हैरान और थोड़ा से निराश भी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi