Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

घरेलू मैदान पर जलवा दिखाने को बेताब युवराज

हमें फॉलो करें घरेलू मैदान पर जलवा दिखाने को बेताब युवराज
नई दिल्ली (भाषा) , रविवार, 1 नवंबर 2009 (20:30 IST)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में तीसरे एकदिवसीय मैच में 78 रन की पारी खेलकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह सोमवार को जब चौथे एकदिवसीय मैच में मोहाली के पीसीए स्टेडियम में उतरेंगे तो उनका लक्ष्य अपने घरेलू दर्शकों के सामने एक यादगार पारी खेलना होगा।

युवराज को इस मैदान पर बल्लेबाजी का अधिक मौका नहीं मिल पाया है। उन्होंने यहां पाकिस्तान के खिलाफ 34 रन की पारी खेली लेकिन श्रीलंका के खिलाफ वह मैदान पर उतरते इससे पहले ही भारत ने मैच जीत लिया, लेकिन युवराज इस बार अपने घरेलू मैदान पर बड़ी पारी खेलकर भारत की बढ़त को और मजबूत करना चाहेंगे।

भारत के लिए मोहाली का मैदान भाग्यशाली रहा है और यहां खेले आठ मैचों में से पाँच में उसने जीत दर्ज की जबकि तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा। मेजबान टीम के लिए हालाँकि यह खबर बुरी हो सकती है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी इस मैदान पर अपना जलवा बखूबी दिखाया है और यहाँ चार में से तीन मैचों में जीत दर्ज की। उसे यहाँ एकमात्र शिकस्त भारत के हाथों ही मिली। दोनों टीमों के बीच यहाँ दो मैच खेले गए और दोनों टीमों ने एक एक मैच जीता है।

श्रृंखला के पहले तीन मैचों में विफल रहे मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर को एकदिवसीय क्रिकेट में 17000 रन पूरे करने के लिए 47 रन की दरकार है और वह कल इस उपलब्धि को मोहाली के उस मैदान पर हासिल करना चाहेंगे, जहाँ की पिच उन्हें काफी रास आती है।

उन्होंने यहाँ पाँच मैचों में 60.25 की बेहतरीन औसत के साथ 241 रन बनाए हैं, जिसके पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में 99 रन की पारी भी शामिल हैं, जो इस मैदान पर उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi