Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चेन्नई की 7 रनों से रोमांचक जीत

हमें फॉलो करें चेन्नई की 7 रनों से रोमांचक जीत
दुबई , गुरुवार, 24 अप्रैल 2014 (00:46 IST)
FB
दुबई। आईपीएल 7 में आज चेन्नई सुपरकिंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को रोमांचक मुकाबले में 7 रन से हराकर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। चेन्नई की तरफ से रवींद्र जडेजा ने 33 रन देकर 4 विकेट लिए और धोनी के लबों पर मुस्कुराहट ला दी।

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने की चुनौती स्वीकार करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 140 रन बनाए। ड्‍वेन स्मिथ (50) टॉप स्कोर बने। जवाब में राजस्थान की टीम 10.5 ओवर में 133 रनों पर ‍ही सिमट गई। सबसे ज्यादा 28 रन धवल कुलकर्णी ने बनाए।

राजस्थान के कप्तान शेन वॉटसन ने सिक्के की उछाल में बाजी मारी और लक्ष्य का पीछा करने के इरादे से चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया।

चेन्नई की पारी की शुरुआत ड्‍वेन स्मिथ और ब्रेंडन मैकुलम ने बेहद आत्मविश्वास के साथ की लेकिन मैकुलम (6) फ्लेंकलर की गेंद पर स्टीवन स्मिथ ने कैच लपक लिया।

स्टुअर्ट बिन्नी की गेंद पर स्मिथ (50 रन, 28 गेंद, 6 चौके, 3 छक्के) को शेन वॉटसन ने कैच आउट किया। तब चेन्नई का स्कोर 7.2 ओवर में 59 रन था।

चेन्नई ने तीसरा कीमती विकेट सुरेश रैना का खोया, जिन्हें रजत भाटिया की गेंद पर धवन कुलकर्णी ने कैच किया। रैना ने केवल 4 रन ही बनाए।

71 रनों के कुल स्कोर पर फाड डू प्लेसिस (7) रन आउट हो गए जबकि प्रवीण तांबे ने महेंद्र सिंह धोनी (5 रन) को अपना शिकार बना डाला। तब स्कोर 11.1 ओवर में केवल 74 रन तक ही पहुंचा था।

धोनी जब ड्रेसिंग रूप में पहुंचे, तब चेन्नई के बल्लेबाज मैदान पर रनों के लिए संघर्ष कर रे थे, ऐसे में रवींद्र जडेजा ने मोर्चा संभाला और 33 गेंदों पर नाबाद 36 रन ठोंक दिए।

जडेजा ने मिथुन मिन्हास (10) को साथ लिया और छठे विकेट के लिए 27 रनों की भागीदारी ‍निभाई। मिन्हास को रजत भाटिया ने रहाणे के हाथों कैच आउट जब कराया, तब टीम का स्कोर 14.5 ओवर में 101 रन था।

बाद में जडेजा और अश्विन (नाबाद 9) टीम का स्कोर अन्य किसी क्षति के 6 विकेट पर 140 रनों तक ले गए। राजस्थान की तरफ से रजत भाटिया ने 13 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि फाल्कनर, तांबे और स्टुअर्ट बिन्नी के हिस्से में 1-1 विकेट आया। (वेबदुनिया न्यूज)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi