Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जेम्स पैटिरनसन : तेंदुलकर के लिए रणनीति बदलनी पड़ी

हमें फॉलो करें जेम्स पैटिरनसन : तेंदुलकर के लिए रणनीति बदलनी पड़ी
चेन्नई , शनिवार, 23 फ़रवरी 2013 (20:14 IST)
FILE
चेन्नई। ऑस्ट्रेलिया के युवा तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन ने शनिवार को कहा कि वह यहां पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन सचिन तेंदुलकर को बाउंसर से परेशान करना चाहते थे लेकिन यह अनुभवी भारतीय बल्लेबाज उनकी गेंद को भांप रहा था इसलिए उन्हें रणनीति बदलनी पड़ी।

तेंदुलकर ने दूसरे दिन नाबाद 71 रन की पारी के दौरान अपनी पुरानी फार्म का नजारा पेश किया और पैटिनसन की पहली दो गेंद पर शानदार चौके मारे और फिर चौथी गेंद को भी बाउंड्री के दर्शन कराए।

तेंदुलकर की बल्लेबाजी के बारे में पूछने पर ऑस्ट्रेलिया के इस 22 वर्षीय तेज गेंदबाज ने कहा कि भारत के सीनियर बल्लेबाज के शुरूआती हमले के कारण उन्हें अपनी रणनीति में बदलाव को बाध्य होना पड़ा।

पैटिनसन ने कहा, मेरी शुरुआती योजना उन्हें कुछ और अधिक उछाल वाली गेंद फेंकने का प्रयास करना था। अंतिम लम्हों में इस रणनीति में बदलाव किया। मैंने यहां गलती की। मैंने सोचा था कि मुझे पहली रणनीति के साथ उतरना चाहिए। सचिन शानदार खिलाड़ी हैं और ऐसा लग रहा था कि अन्य बल्लेबाजों की तुलना में उनके पास गेंद खेलने के लिए काफी समय है।

पैटिनसन ने कहा, उन्‍हें (तेंदुलकर) गेंदबाजी करना काफी काफी मुश्किल काम है और आज वे शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे जब मैं उन्‍हें और अन्य बल्लेबाजों को गेंद कर रहा था तो वे काफी जल्द गेंद को भांप रहे थे और आसानी से खेल रहे थे। उम्मीद करता हूं कि रविवार को हम सफल रहेंगे।

पैटिनसन ने कहा कि उनका विकेट हमेशा महत्वपूर्ण होता है। गेंद ने काफी जल्द रिवर्स स्विंग करना शुरू कर दिया था लेकिन गेंद पारंपरिक तरीके से स्विंग नहीं हो रही थी जिसके कारण उन्हें भारतीय शीर्ष क्रम को बाउंसर से निशाना बनाने की योजना बदलनी पड़ी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi