भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड सूत्रों ने आज कहा कि कंधे की चोट से उबर रहे भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण के सूत्रधार जहीर खान इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप के लिए भारत की ट्वेंटी-20 टीम के साथ जाने की तैयारी कर चुके हैं।
बीसीसीआई के सूत्र ने कहा टीम को कल रवाना होना है। अगर ऐसा कुछ होता (जहीर ही फिटनेस को लेकर चिंता) तो हम इस बारे में मीडिया को भी बताते। विश्व चैम्पियनशिप के लिए जहीर की उपलब्धता पर उस समय सवालिया निशान लग गया था, जब आईपीएल खत्म होने के बाद चोट के इलाज के लिए दक्षिण अफ्रीका में ही रुक गए थे।
इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियन्स के लिए खेलने वाले जहीर को जोहान्सबर्ग में बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स के बल्लेबाज रोबिन उथप्पा का शॉट रोकते समय बाएँ कंधे में चोट लग गई थी।
बाद में उनका स्कैन कराया गया और टीम प्रबंधन ने कहा कि उनकी चोट इतनी गंभीर नहीं है जितनी स्कैन से पहले सोची गई थी। हालाँकि वह मुंबई इंडियन्स के लिए बाकी मैचों में नहीं खेल पाए।