Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

टी-20 का प्रसारण स्टार क्रिकेट पर

हमें फॉलो करें टी-20 का प्रसारण स्टार क्रिकेट पर
नई दिल्ली (भाषा) , बुधवार, 27 मई 2009 (14:55 IST)
महेंद्सिंह धोनी की अगुवाई वाली भारतीय टीम इंग्लैंड में 5 जून से शुरू होने वाली ट्वेंटी-20 विश्व चैंपियनशिप में बांग्लादेश के खिलाफ 6 जून को ट्रेंटब्रिज नॉटिंघम में होने वाले मैच से अपने खिताब की रक्षा का अभियान शुरू करेगी।

भारत को 12 देशों के इस टूर्नामेंट में आसान ग्रुप में रखा गया है और उसका अगले चरण में पहुँचना तय माना जा रहा है। धोनी की टीम बांग्लादेश और ऑयरलैंड के साथ ग्रुप-ए में है।

पाकिस्तान इंग्लैंड और हॉलैंड को ग्रुप-बी में, ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका और वेस्टइंडीज को ग्रुप-सी तथा न्यूजीलैंड दक्षिण अफ्रीका और स्कॉटलैंड को ग्रुप-डी में रखा गया है। प्रत्येक ग्रुप से चोटी पर रहने वाली दो टीमें अगले दौर में पहुँचेगी।

सत्रह दिन तक चलने वाली इस चैंपियनशिप के सभी 27 मैचों का स्टार क्रिकेट 216 देशों में सीधा प्रसारण करेगा। उसने कई पूर्व क्रिकेटरों और मशहूर कमेंटेटरों को अपनी कमेंट्री टीम में शामिल किया है, जिनमें वसीम अकरम, संजय मांजरेकर, एलन विलकिन्सन, हर्ष भोगले, नासिर हुसैन, डेविड लायड, इयान चैपल, साइमन डाउल, कैपलर वैसल्स, इयान बिशप, रानिल अभिनायके, अतहर अली खान और जर्मी कोने शामिल हैं।

ट्वेंटी-20 विश्व चैंपियनशिप के लीग चरण का कार्यक्रम

दिनांक
देश
समय
स्थान
5 जून
इंग्लैंड बनाम हॉलैंड
रात 9.45
लॉर्ड्स
6 जून
न्यूजीलैंड बनाम स्कॉटलैंड
दोपहर 2.20
ओवल
6 जून
ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज
शाम 6.20
ओवल
6 जून
भारत बनाम बांग्लादेश
रात 10.20
ट्रेंटब्रिज नॉटिघम
7 जून
दक्षिण अफ्रीका बनाम स्कॉटलैंड
शाम 5.50
ओवल
7 जून
इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान
रात 9.50
ओवल
8 जून
आयरलैंड बनाम बांग्लादेश
शाम 9.50
ट्रेंटब्रिज नॉटिघम
8 जून
ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका
रात 9.50
ट्रेंटब्रिज नॉटिघम
9 जून
पाकिस्तान बनाम हॉलैंड
शाम 5.50
लॉर्ड्स
9 जून
न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका
रात 9.50
लॉर्ड्स
10 जून
श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज
शाम 5.50
ट्रेंटब्रिज नॉटिघम
10 जून
भारत बनाम आयरलैंड
रात 9.50
ट्रेंटब्रिज नॉटिघम

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi