Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

तीसरे नंबर पर नहीं उतरेंगे धोनी

हमें फॉलो करें तीसरे नंबर पर नहीं उतरेंगे धोनी
नॉटिंघम (वार्ता) , शुक्रवार, 12 जून 2009 (10:12 IST)
भारतीय कप्तान महेंद्रसिंह धोनी ट्‍वेंटी-20 विश्वकप के ग्रुप मैचों में तीसरे नंबर पर खास कामयाबी नहीं मिलने पर आगे के मैचों में शायद इस नंबर पर बल्लेबाजी करने नहीं उतरेंगे।

धोनी ने बुधवार को आयरलैंड के खिलाफ अंतिम ग्रुप मैच में आठ विकेट की बड़ी जीत दर्ज करने के बाद कहा कि बल्लेबाजी क्रम में कुछ नई चीजें आजमाने के लिए उन्होंने खुद को तीसरे नंबर पर प्रोन्नत किया था, लेकिन उनका प्रयोग असफल साबित हुआ और दोनों ग्रुप मैचों में वे पारी के मध्य में तेजी से रन बनाने में नाकाम रहे।

जब उनसे पूछा गया कि क्या वे आगामी मैचों में भी इसी नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे तो उन्होंने कहा शायद नहीं। हमें यह देखना होगा कि कौनसा क्रम हमारे लिए उपयुक्त है और फिर हम उसके हिसाब से फैसला लेंगे।

बहरहाल, सुपर आठ चरण की शुरुआत के पहले अपने प्रमुख गेंदबाज जहीर खान के लय में लौटने से वे खासे खुश दिखे। उन्होंने कहा कि जहीर को फॉर्म में वापस लौटता हुआ देखना काफी अच्छा है। वे गेंदबाजी आक्रमण के खास अंग हैं।

बाएँ हाथ के तेज गेंदबाज जहीर ने इस मैच में सिर्फ 19 रन देकर चार विकेट झटके, जिसके लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' भी चुना गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi