Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

...तो बाहर हो सकते हैं अफरीदी

Advertiesment
हमें फॉलो करें शाहिद अफरीदी
कराची (भाषा) , मंगलवार, 21 अक्टूबर 2008 (13:40 IST)
पाकिस्तान के आक्रामक ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी को अगर राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बचाना है तो बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

टीम के सूत्रों ने पुष्टि की है कि कप्तान शोएब मलिक और कोच ज्यौफ लासन एकदिवसीय और ट्वेंटी-20 टीम में अफरीदी को रखने के पक्ष में नहीं हैं, लेकिन उन्हें मुख्य चयनकर्ता के कड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा है, जो इस अनुभवी ऑलराउंडर के समर्थक हैं।

...लेकिन सलाहुद्दीन के इस्तीफा देने के बाद स्थिति बदल गई है। सलाहुद्दीन ने उनकी जानकारी के बिना सईद अजमल की जगह बल्लेबाज शोएब खान को टीम में शामिल करने के विरोध में इस्तीफा दिया।

एक सूत्र ने कहा कि सलाहुद्दीन के जाने के के बाद अफरीदी को टीम में अपनी जगह बनाने के लिए जल्द ही रन बनाने होंगे या फिर उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाएगा।

सूत्र ने कहा कि मलिक को हमेशा से लगता है कि अफरीदी लंबे समय से एक बल्लेबाज के रूप में प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं और ऑलराउंडर फवद आलम के परिपक्व होने और अन्य युवाओं के अच्छे प्रदर्शन के बाद उन्हें राष्ट्रीय टीम में मौका मिलना चाहिए।

अफरीदी हालाँकि गेंद से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। टोरंटो में ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के दो मैचों में भी उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi