Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

थरूर चाहते हैं अमेरिका में हो भारत-पाक श्रृंखला

हमें फॉलो करें थरूर चाहते हैं अमेरिका में हो भारत-पाक श्रृंखला
कोलकाता (भाषा) , रविवार, 1 नवंबर 2009 (17:39 IST)
पिछले साल नवंबर में मुंबई आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट रिश्तों में आई खटास के बाद केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने सुझाव दिया है कि इन चिर प्रतिद्वंद्वियों के बीच अमेरिका जैसे तटस्थ स्थान में श्रृंखला का आयोजन कराया जा सकता है।

अमेरिका में पढ़ाई करने वाले थरूर ने कहा कि इस देश में काफी क्रिकेट प्रेमी हैं और उन्होंने साथ ही उम्मीद जताई कि भारत-पाक क्रिकेट श्रृंखला को यहाँ अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी।

थरूर ने कहा कि अमेरिका में भारतीय और पाकिस्तानी देशभक्तों की काफी तादाद है और कुछ क्रिकेट प्रेमी भी हैं। आतंकी हमलों ने जब दोनों देशों के बीच क्रिकेट को रोक दिया है, तब यह तीसरे देश में क्रिकेट का आयोजन का बहुत ही अच्छा तरीका है। विदेश राज्य मंत्री ने कहा कि अमेरिका में बेसबॉल स्टेडियम को क्रिकेट के लिए दर्शकों से भरा देखना बेहतरीन होगा।

हालाँकि क्रिकेट के मुकाबले यह स्टेडियम थोड़ा छोटा होगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष शहरयार खान के साथ मिलकर ‘शैडोज एक्रोस द प्लेइंग फील्ड’ लिखने वाले थरूर ने 2004 में भारत-पाक क्रिकेट रिश्तों की दोबारा शुरुआत को याद किया जिसे ‘फ्रेंडशिप टूर’ कहा गया।

उन्होंने कहा कि पहली बार इतने क्रिकेट वीजा दिए गए। प्रशंसकों के लिए माहौल बहुत अच्छा था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi