Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दक्षिण अफ्रीका तीनों फार्मेट का बादशाह

हमें फॉलो करें दक्षिण अफ्रीका तीनों फार्मेट का बादशाह
साउथम्पटन , बुधवार, 29 अगस्त 2012 (21:52 IST)
FILE
ओपनर हाशिम अमला (150) के वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने मेजबान इंग्लैंड को दूसरे वनडे में मंगलवार को यहां 80 रन से रौंदने के साथ ही खेल के तीनों फार्मेट में नंबर वन बनने का गौरव हासिल कर लिया। दक्षिण अफ्रीका यह उपलब्धि हासिल करने वाली दुनिया की पहली टीम है।

'मैन आफ द मैच' अमला की 124 गेंदों में 16 चौकों से सजी 150 रन की बेमिसाल पारी से दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवर में 287 रन बनाए जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 40.4 ओवर में 207 रन पर ढेर हो गई। इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने पांच मैचों की सिरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सिरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द रहा था।

288 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और कप्तान एलेस्टेयर कुक पारी की दूसरी ही गेंद पर लोनवाबो सोत्सोबे का शिकार बन गए। इंग्लैंड की टीम इस झटके से अंत तक उबर नहीं सकी।

इयान बेल ने 45, जोनाथन ट्राट ने 23, रवि बोपारा ने 16, इयोन मोर्गन ने 27, क्रेग कीस्वेटर ने 20 और समित पटेल ने 45 रन बनाए। इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सका।

दक्षिण अफ्रीका की सधी गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज संघर्ष ही करते रह गए। वह तो भला हो समित पटेल का जिसने 51 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 45 रन ठोके। वर्ना एक समय इंग्लैंड के नौ विकेट 170 रन पर गिर चुके थे।

पटेल की पारी से ही इंग्लैंड 200 के पार पहुंच सका। दक्षिण अफ्रीका के लिए मोर्न मार्केल ने 29 रन पर दो विकेट, वायने पार्नेल ने 30 रन पर दो विकेट और रॉबिन पीटरसन ने 51 रन पर दो विकेट लिए। सोत्सोबे, जेपी डुमिनी और डीन एल्गर को एक-एक विकेट मिला।

इससे पहले अमला 150 रन बनाने के बाद पारी के आखिरी ओवर में स्टीवन फिन की गेंद पर आउट हुए। अमला ने ग्रीम स्मिथ (52) के साथ पहले विकेट के लिए 89 रन जोड़े। स्मिथ ने 76 गेंदों की अपनी पारी में पांच चौके लगाए।

अमला ने अपनी शानदार पारी के दौरान 59वें मैच में 3000 रन भी पूरे कर लिए। अमला का इससे पहले सर्वश्रेष्ठ स्कोर 140 रन था। जेपी डुमिनी 14, डीन एल्गर ने 15, कप्तान एबी डी'विलियर्स ने 28 और फाफ डू प्लेसिस ने नाबाद 22 रन का योगदान दिया।

इंग्लैंड की तरफ से ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान ने 50 रन पर दो विकेट, टिम ब्रेस्नेन ने 61 रन पर एक विकेट और फिन ने 59 रन पर एक विकेट लिया। दक्षिण अफ्रीका पहले मैच में ही नंबर वन बन सकता था लेकिन वह मैच रद्द हो गया था।

दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे मैच में यह मौका अपने हाथ ने नहीं जाने दिया और शानदार जीत के साथ तीनों फार्मेट की बादशाहत अपने नाम कर ली। दक्षिण अफ्रीका ने वन-डे सिरीज से पहले इंग्लैंड को टेस्ट रैंकिंग में भी अपदस्थ किया था।

आईसीसी की टेस्ट, एकदिवसीय और ट्वेंटी-20 रैंकिंग में अब विभिन्न टीमों की स्थिति इस प्रकार है -

टेस्ट रैंकिंग : 1. दक्षिण अफ्रीका 120 रेटिंग अंक, 2. इंग्लैंड 117, 3. ऑस्ट्रेलिया 116, 4.पाकिस्तान 109, 5. भारत 104, 6. श्रीलंका 98, 7. वेस्टइंडीज 90, 8. न्यूजीलैंड 80, 9. बांग्लादेश 0।

एकदिवसीय रैंकिंग : 1. दक्षिण अफ्रीका 124, 2. भारत 120, 3. इंग्लैंड 118, 4. ऑस्ट्रेलिया 114, 5. श्रीलंका 108, 6. पाकिस्तान 103, 7. वेस्टइंडीज 94, 8. न्यूजीलैंड 74, 9. बांग्लादेश 71, 10. जिम्बाब्वे 50, 11. आयरलैंड 35, 12. हॉलैंड 16, 13. केन्या 11।

ट्वेंटी-20 रैंकिंग : 1. दक्षिण अफ्रीका 130, 2. इंग्लैंड 129, 3. श्रीलंका 119, 4. भारत 111, 5. वेस्टइंडीज 111, 6. पाकिस्तान 109, 7. न्यूजीलैंड 101, 8. बांग्लादेश 95, 9. ऑस्ट्रेलिया 93, 10. आयरलैंड 88 , 11. जिम्बाब्वे 47। (एजेंसियां)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi