Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिल्ली डेयरडेविल्स के पहले मैच में नहीं खेलेंगे पीटरसन

हमें फॉलो करें दिल्ली डेयरडेविल्स के पहले मैच में नहीं खेलेंगे पीटरसन
लंदन , बुधवार, 16 अप्रैल 2014 (20:03 IST)
FILE
लंदन। दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान केविन पीटरसन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ बुधवार को शारजाह में अपनी टीम के पहले आईपीएल मैच से बाहर हो गए हैं, क्योंकि वह अंगुली की चोट से पूरी तरह नहीं उबरे हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।

डेयरडेविल्स ने पीटरसन को नौ करोड़ रुपए में खरीदा था और उन्हें पिछले महीने 'द ओवल' में सरे के साथ क्षेत्ररक्षण ड्रिल के दौरान दाएं हाथ की अंगुली में चोट लगी थी।

डेयरडेविल्स के सहायक कोच एरिक सिमंस ने कहा, केविन को उबरने में अभी कुछ दिन लगेंगे इसलिए कल के मैच के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किया जाएगा। बेशक, यह झटका है क्योंकि हमारे ढांचे में वे अहम खिलाड़ी हैं। यह मुश्किल स्थिति है। इसका मतलब हुआ कि इंग्लैंड के इतर पीटरसन के करियर की दोबारा शुरूआत होने में अभी समय लगेगा।

ऑस्ट्रेलिया के हाथों पिछली सर्दियों में एशेज में 0-5 की शिकस्त के बाद पीटरसन को इंग्लैंड की टीम से बाहर कर दिया गया था। पीटरसन पहली बार आईपीएल के पूरे सत्र के लिए उपलब्ध रहेंगे।

पीटरसन ने अपनी अंगुली की चोट को पिछले हफ्ते मामूली बताया था। वे हालांकि सोमवार को हैदराबाद के खिलाफ डेयरडेविल्स के अभ्‍यास मैच में भी नहीं खेले। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि पीटरसन कब से आईपीएल के लिए उपलब्ध रहेंगे।

सिमंस ने कहा, मुझे लगता है कि हमें एक बार में एक दिन के बारे में सोचना होगा और देखना होगा कि प्रत्येक सुबह कैसी प्रगति होती है लेकिन निश्चित तौर पर कल उनके नाम पर विचार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, उन्‍होंने बल्ले से थोड़ा अभ्‍यास किया है, कुछ ड्रिल्स भी की है, लेकिन कुछ भी कड़ा नहीं किया। बेशक, ये उनके लिए और हमारे लिए निराशाजनक है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi