Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दौड़ में बने रहने की जंग लड़ेगा चेन्नई

हमें फॉलो करें दौड़ में बने रहने की जंग लड़ेगा चेन्नई
चेन्नई , शुक्रवार, 2 अप्रैल 2010 (23:05 IST)
लगातार हार के बाद ॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को इंडियन प्रीमियर लीग में यदि अपनी संभावनाएँ बरकरार रखनी हैं तो उसे शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मैच में पूरे दमखम के साथ मैदान पर उतरना होगा।

सलामी बल्लेबाज मुरली विजय के 39 गेंद पर 78 रन और सुरेश रैना की 44 रन की पारी की बदौलत महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली टीम ने पिछले मैच में पाँच विकेट से जीत दर्ज की थी। अब वह राजस्थान रॉयल्स से पिछले मैच की हार का बदला चुकता करने के लिए उतरेगी।

राजस्थान की टीम ने उस मैच में नमन ओझा के 49 गेंद पर बनाये गये 80 रन तथा यूसुफ पठान और शान टैट की शानदार गेंदबाजी से 17 रन से जीत दर्ज की थी।

चेन्नई की बल्लेबाजी आस्ट्रेलियाई स्टार माइकल हसी के आने से मजबूत हुई है। यही नहीं बेहतरीन फॉर्म में चल रहे डग बोलिंजर के टीम से जुड़ने से गेंदबाजी को भी मजबूती मिली है।

दूसरी तरफ रॉयल्स की टीम ने तीन हार के बाद लगातार चार जीत दर्ज की थी लेकिन दिल्ली डेयरडेविल्स ने दो दिन पहले 67 रन की शानदार जीत से उसका विजय अभियान रोक दिया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi