Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

धोनी अब भी बेस्ट टेस्ट कैप्टनःगावस्कर

हमें फॉलो करें धोनी अब भी बेस्ट टेस्ट कैप्टनःगावस्कर
नई दिल्ली , मंगलवार, 31 जनवरी 2012 (23:04 IST)
FILE
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सिरीज में 0-4 की हार में महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी की कड़ी अलोचना करने वाले सुनील गावस्कर ने कहा है कि धोनी भारत की कप्तानी के लिए अब भी 'बेस्ट' हैं और भारतीय क्रिकेट कांट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को उनकी जगह दूसरा कप्तान चुनने के लिए अभी कुछ समय इंतजार करना चाहिए

गावस्कर ने एक न्यूज चैनल से कहा जल्दबाजी करने की कोई जरूरत नहीं है। धोनी अब भी सर्वश्रेष्ठ है। धोनी को निश्चित ही 0-4 की हार से गहरा झटका लगा, इसलिए उनका कहना है कि यदि बोर्ड उपयुक्त कप्तान ढूंढ लेता है तो वह उसके तहत खेलने के लिए तैयार हैं। आप टीम का हित सोचने वाले खिलाडी से ऐसी उम्मीद कर सकते हैं।

पूर्व कप्तान ने कहा मेरे विचार में कप्तानी के लिए माही अब भी सर्वश्रेष्ठ हैं। हालांकि कुछ उम्मीदवार जरूर हैं लेकिन बीसीसीआई को एक दो सत्र इंतजार करना चाहिए। माही ने खुद 2013 तक का समय रखा है। तब तक उन उम्मीदवारों के बारे में एक सही अंदाजा हो जाएगा जो भविष्य में कप्तानी संभाल सकते हैं।

गावस्कर इस बात से सहमत नहीं दिखे कि टेस्ट, वनडे और ट्‍वेंटी-20 तीनों के लिए अलग. अलग कप्तान होने चाहिए। उन्होंने कहा यदि आपके पास ऐसा कोई है जो तीनों फॉर्मेट में कप्तानी संभाल सके तो यह सबसे अच्छा है क्योंकि इससे अधिकार में बंटवारा नहीं होगा।

उन्होंने कहा यदि खेल के प्रत्येक फॉर्मेट में आपके पास अलग-अलग कप्तान हो तो तीनों फॉर्मेट में रहने वाले खिलाड़ियों के लिए बड़ी अलझन की स्थिति हो जाएगी। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi