Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाकिस्तान ने युवाओं को दी तवज्जो

हमें फॉलो करें पाकिस्तान ने युवाओं को दी तवज्जो
लाहौर , मंगलवार, 7 फ़रवरी 2012 (18:20 IST)
WD
युवा बल्लेबाज अजहर अली और असद शाफिक तथा विकेटकीपर अदनान अकमल को टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने पर इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली चार एकदिवसीय और तीन ट्‍वेंटी-20 क्रिकेट श्रृंखला में शामिल किया गया है।

जिन खिलाड़ियों को बाहर किया गया है उनमें ऑलराउंडर सोहेल तनवीर शामिल हैं। स्पिन गेंदबाज सईद अजमल और अब्दुल रहमान को भी टीम में रखा गया है। इन दोनों ने टेस्ट श्रृंखला में 42 विकेट लिए थे।

पाकिस्तान ने टेस्ट मैचों में 3-0 से व्हाइटवॉश किया था। पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर कामरान अकमल के भाई अदनान के चयन के कारण वनडे विशेषज्ञ सरफराज अहमद को बाहर होना पड़ा। टीम इस प्रकार हैं -

पाकिस्तान की एकदिवसीय टीम : मिसबाह उल हक (कप्तान), मोहम्मद हफीज, इमरान फरहत, यूनिस खान, उमर अकमल, असद शाफिक, अजहर अली, अदनान अकमल, हमद आजम, शाहिद अफरीदी, उमर गुल, जुनैद खान, अयाज चीमा, वहाब रियाज, सईद अजमल और अब्दुल रहमान।

पाकिस्तान की ट्‍वेंटी-20 टीम : मिसबाह उल हक (कप्तान), मोहम्मद हफीज, इमरान फरहत, ओवैस जिया, उमर अकमल, असद शाफिक, अदनान अकमल, हमद आजम, शाहिद अफरीदी, उमर गुल, जुनैद खान, अयाज चीमा, वहाब रियाज, सईद अजमल और अब्दुल रहमान।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi