Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पीटरसन ने खोया साथियों का समर्थन

हमें फॉलो करें पीटरसन ने खोया साथियों का समर्थन
लंदन (भाषा) , शुक्रवार, 9 जनवरी 2009 (00:35 IST)
ब्रिटिश मीडिया ने कहा कि इंग्लैंड की कप्तानी से केविन पीटरसन का सनसनीखेज इस्तीफा कोच पीटर मूर्स के साथ हुए विवाद में टीम के साथियों विशेषकर ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ का समर्थन नहीं मिलने का नतीजा था।

प्रमुख दैनिक 'द गार्जियन' ने लिखा है कि कप्तान का जाना अपरिहार्य था क्योंकि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने उनके प्रति ड्रेसिंग रूम के विद्वेष के विस्तार को महसूस कर लिया था।

समाचार पत्र ने लिखा है केविन पीटरसन का इस्तीफा अपरिहार्य था क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड के कोच पीटर मूर्स के खिलाफ सार्वजनिक तौर पर अभियान छेड़ा था।

पीटरसन का इरादा मूर्स के खिलाफ मूक क्रांति छेड़ने का था और उसने शायद ऐसा कर भी दिया था, लेकिन यह विवाद नए साल की पूर्व संध्या पर सार्वजनिक हो गया और ईसीबी के प्रबंध निदेशक ह्यूज मोरिस को सीनियर खिलाड़ियों से बात करनी पड़ी।

समाचार पत्र के मुताबिक उन्होंने (पीटरसन) गलत सोच लिया था कि उसने इंग्लैंड के सीनियर के खिलाड़ियों के बीच इतना पेशेवर सम्मान हासिल कर लिया है कि वे उसका समर्थन करेंगे। मीडिया का मानना है कि अगर टीम समर्थन करती तो मूर्स को हटाए जाने के बावजूद पीटरसन कप्तान बने रहे सकते थे।

टेबलायड 'डेली मिरर' ने भी सुर में सुर मिलाते हुए 'पीठ में चाकू' शीर्षक के साथ लिखा है कि पीटरसन ने इस्तीफा दे दिया क्योंकि टीम के खिलाड़ियों का विश्वास हासिल नहीं होने से उनके पास कोई चारा नहीं बचा था। पीटरसन को मूर्स के खिलाफ सार्वजनिक कदम उठाने का खामियाजा भुगतना पड़ा।

'डेली मेल' ने स्टार ऑलराउंडर फ्लिंटॉफ पर दक्षिण अफ्रीका में जन्मे पीटरसन की जगह मूर्स का समर्थन करने का दोष मढ़ा है।

'द सन' ने भी ऐसा ही नजरिया रखते हुए लिखा है केविन पीटरसन को इंग्लैंड की टेस्ट और एकदिवसीय टीम की कप्तानी से इस्तीफा देने को बाध्य होना पड़ा क्योंकि ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ और नए कप्तान एंड्रयू स्ट्रास ने उनका समर्थन करने से इनकार कर दिया था और ईसीबी के प्रबंध निदेशक ह्यूज मारिस ने टीम में विभाजन के संकेत दिए थे।

समाचार पत्र ने लिखा है एंड्रयू फ्लिंटाफ की भूमिका पर काफी चर्चा की गई है। इसके मुताबिक और इंग्लैंड क्रिकेट के बॉस मोरिस ने टीम में विभाजन के संकेत दिए, जब उन्हें कहा केविन समझते हैं कि मौजूदा स्थिति में ड्रेसिंग रूम की एकता बनाए रखना असंभव है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi