Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बोली से हैरान हैं पीटरसन और फ्लिंटॉफ

हमें फॉलो करें बोली से हैरान हैं पीटरसन और फ्लिंटॉफ
लंदन (भाषा) , शनिवार, 7 फ़रवरी 2009 (20:07 IST)
आईपीएल के दूसरे सत्र में सबसे अधिक धनराशि में बिकने को इंग्लैंड के स्टार क्रिकेटर केविन पीटरसन और एंड्रयू फ्लिंटॉफ अविश्वसनीय मानते हैं। उन्होंने कहा वे इस लुभावनी ट्वेंटी-20 प्रतियोगिता को लेकर बेहद उत्साहित हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला खेलने कैरेबियाई दौरे पर गए दोनों खिलाड़ियों को साढ़े 15 लाख डॉलर में खरीदा गया है। उनकी इतनी बड़ी कीमत इसलिए भी हैरान कर देने वाली है, क्योंकि वे ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में केवल तीन सप्ताह खेलेंगे तथा अपने वेतन का 60 हजार डॉलर अपनी काउंटी को देंगे। इसके बावजूद उनकी जेब में सात लाख 38 हजार 748 डॉलर आएँगे।

विजय माल्या की बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स द्वारा खरीदे गए पीटरसन ने कहा मैं वास्तव में इसे लेकर बहुत उत्साहित हूँ। यह अविश्वसनीय राशि है और मैं वहाँ खेलने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।

उन्होंने कहा पिछले साल आईपीएल बड़े धमाके जैसा था और इंग्लैंड के खिलाड़ी इस रोमांचक टूर्नामेंट का हिस्सा बनना चाहते थे। फ्लिंटॉफ को चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा। उन्होंने कहा मैं बहुत खुश हूँ। मैं नौ लाख 50 हजार डॉलर से आगे बढ़ा और इतनी अधिक धनराशि पाना वास्तव में अविश्वसनीय है। मैं इसे एक बड़े बोनस के रूप में देख रहा हूँ।

उन्होंने कहा मेरी टीम में मेरे दोस्त मुरली, मैथ्यू हेडन और कप्तान के रूप में महेंद्रसिंह धोनी हैं, इसलिए यह काफी रोमांचक टीम है।

इंग्लैंड के ही पॉल कोलिंगवुड को दिल्ली डेयरडेविल्स ने दो लाख 75 हजार डॉलर में खरीदा। उन्होंने कहा मुझ पर लगाई गई कीमत से मैं खुश हूँ। मेरी रिजर्व कीमत दो लाख 50 हजार थी और इससे अधिक हासिल करके वास्तव में अच्छा महसूस कर रहा हूँ। ईमानदारी से कहूँ तो मैं इससे जुड़कर खुश हूँ, क्योंकि मेरा मानना है कि एक बार जब आप टूर्नामेंट में उतर जाते हो, कुछ भी हो सकता है और क्रिकेट तो खास है ही।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi