Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ब्रैडमेन के गृहनगर में बनेगा 'हॉल आफ फेम'

हमें फॉलो करें ब्रैडमेन के गृहनगर में बनेगा 'हॉल आफ फेम'
सिडनी (भाषा) , गुरुवार, 28 मई 2009 (22:53 IST)
सर डोनॉल्ड ब्रैडमेन के गृहनगर में जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट 'हॉल आफ फेम' बनेगा। ब्रैडमेन फाउंडेशन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, भारत, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के महान क्रिकेटरों को सम्मानित किए जाने वाला 'हॉल आफ फेम' अगले साल खुलेगा जो सिडनी के ब्रैडमेन म्यूजियम का विस्तार होगा।

ब्रैडमेन उन 11 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें 'हॉल आफ फेम' की सूची में शामिल किया गया है। ब्रैडमेन का निधन 2001 में हुआ था और तब उनकी उम्र 92 वर्ष थी।

ब्रैडमेन फाउंडेशन के अध्यक्ष माइकल बाल ने कहा ब्रैडमेन ओवल को हमेशा ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के धार्मिक गृह के रूप में देखा जाता है क्योंकि इसमें ब्रैडमेन को मिली शुरुआती जीत के दृश्य मौजूद हैं।

बाल ने कहा कि 2008 में ब्रैडमेन के जन्मदिन के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में ऑस्ट्रेलियाई सरकार इस प्रोजेक्ट का खर्चा देगी और यह हालाँकि आधिकारिक आईसीसी हॉल आफ फेम नहीं होगा लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संस्थाओं से इसे काफी समर्थन मिला है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi