Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर अमेरिका उत्सुक

हमें फॉलो करें भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर अमेरिका उत्सुक
लाहौर , रविवार, 8 नवंबर 2009 (17:41 IST)
यूएस क्रिकेट एसोसिएशन (यूएससीए) भारत और पाकिस्तान के बीच मैचों का आयोजन कराने को लेकर काफी उत्सुक है।

यूएससीए ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैचों की मेजबानी मिलने पर वह फ्लोरिडा में मैचों का आयोजन कराएँगे। फ्लोरिडा के इस क्रिकेट मैदान को जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) अपनी मान्यता दे देगा।

यूएसएसीए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नबील अहमद ने कहा कि हम भारत और पाकिस्तान के बीच अमेरिका में मैचों के आयोजन कराने के भारत के प्रस्ताव का स्वागत करते हैं और हम दोनों देशों के बीच मैचों का आयोजन कराने को लेकर काफी उत्सुक हैं।

अहमद ने कहा कि यह एक अच्छा प्रस्ताव है। क्रिकेट का हर प्रशंसक चाहता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार मैच होने चाहिए क्योंकि दोनों ही देशों के बीच मैच का एक अलग ही रोमांच होता है।

गौरतलब है कि हाल ही में भारत के विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर ने कोलकाता में कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच अमेरिका जैसे किसी तटस्थ स्थान में मैच आयोजित कराए जा सकते हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi