Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महेंद्र सिंह धोनी- गेंदबाजों का अच्छा प्रदर्शन रहा

हमें फॉलो करें महेंद्र सिंह धोनी- गेंदबाजों का अच्छा प्रदर्शन रहा
अहमदाबाद , सोमवार, 19 नवंबर 2012 (16:08 IST)
FILE
भारत ने इंग्लैंड को शुरुआती टेस्ट में हराकर मोटेरा की पिच पर भले ही अपना वर्चस्व साबित कर लिया हो, लेकिन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अब भी यहां की पिच से प्रभावित नहीं है और उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि सभी विकेट शुरू से ही टर्न करें।

धोनी ने इंग्लैंड पर नौ विकेट की जीत के बाद कहा कि मैं इस तरह का विकेट नहीं देखना चाहता। इसमें स्पिनरों के लिए ज्यादा टर्न और उछाल नहीं था। उम्मीद है कि आगामी मैचों में हम विकेट को शुरू से ही टर्न होते हुए देखें या फिर यह जल्दी टर्न करना शुरू कर दे ताकि टास इतना अहम नहीं रहे।

उन्होंने कहा कि हम दो अच्छी टीमों को एक दूसरे के खिलाफ प्रतिद्वंद्विता करते हुए देखना चाहते हैं, जिसमें टॉस की भूमिका नहीं हो। भारत ने चार मैचों की सिरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने पहली पारी आठ विकेट पर 521 रन पर घोषित की। इसके जवाब में एलिस्टेयर कुक की टीम पहली पारी में 191 रन पर सिमट गई और दूसरी पारी में टीम ने 406 रन बनाए। भारत ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 80 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।

धोनी ने कहा कि आईसीसी मैच रैफी टर्निंग पिच पर सवाल नहीं उठा सकते। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi