Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मैक्सवेल और मिलर के तूफान में उड़ा राजस्थान

हमें फॉलो करें मैक्सवेल और मिलर के तूफान में उड़ा राजस्थान
FC
शारजाह। इंडियन प्रीमियर लीग के सातवें संस्करण में आज एक बार फिर रनों की बरसात हुई। किंग्स इलेवन पंजाब के ग्लैन मैक्सवेल (89 रन, 45 गेंद) के बाद डेविड मिलर (19 गेंदों में 51 रन, 6 छक्के) के तूफान में राजस्थान की टीम उड़ गई। जीत के लिए मिले लक्ष्य (192) को पंजाब ने 18.4 ओवर में तीन विकेट खोकर (193) अर्जित कर हाला। मिलर 51 और चेतेश्वर पुजारा 40 रनों पर नाबाद रहे।

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस हारने के बाद 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 191 रन बनाए थे। राजस्थान की तरफ से संजू सेमसन ने 34 गेंदों पर 52 (3 चौके, 4 छक्के) और कप्तान शेन वॉटसन ने 29 गेंदों पर 5 चौकों व तीन छक्कों की मदद से 50 रनों का योगदान दिया।

192 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्स इलेवन की शुरुआत भी खराब रही और उसने दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर अपना सबसे कीमती विकेट (वीरेंद्र सहवाग 2) गंवा दिया। सहवाग को कुलकर्णी की गेंद पर बिन्नी ने लपका। अगले ही ओवर में वी. साहा (2) फाल्कनर की गेंद पर कुलकर्णी को कैच थमा बैठे। इस तरह 10 रन पर पंजाब 2 विकेट गंवा चुका था।

इस नाजुक स्थिति से चेतेश्वर पुजारा और ग्लैन मैक्सवेल ने पंजाब को उबारा। ग्लैन मैक्सवेल ने तूफानी अर्धशतक जमाया। ग्लैन मैक्सवेल ने राजस्थान के गेंदबाजों का कचूमर निकालते हुए मात्र 45 गेंदों में 89 रन ठोंक डाले, जिसमें 8 चौके व 6 छक्के शामिल थे। रिचर्डसन ने मैक्सवेल को बोल्ड करके शेन वॉटनसन के चेहरे पर मुस्कुराहट लाई।

लेकिन डेविड मिलर और पुजारा नाबाद रहते हुए अपनी टीम को 7 विकेट से जिता ले गए। पंजाब ने 16.2 ओवर में तीन विकेट खोकर 150 रन बनाए थे जबकि 18.4 ओवर में उसका स्कोर था 193 रन। मिलर 51 और पुजारा 40 पर नाबाद रहे।

इससे पूर्व राजस्थान की शुरुआत अजिंक्य रहाणे और अभिषेक नायर ने की लेकिन तीसरे ओवर में रहाणे (13) रन आउट हो गए। अभिषेक नायर सातवें ओवर की पहली गेंद पर मुरली कार्तिक की गेंद पर पगबाधा आउट करार दिए गए। नायर ने 23 रनों का योगदान दिया जिसमें 2 चौके और 1 छक्का शामिल है। राजस्थान ने जब दूसरा विकेट गंवाया तब स्कोर 2 विकेट पर 54 रन था।

कप्तान शेन वॉटसन ने तूफानी पारी खेली और महज 29 गेंदों पर 5 चौकों व 3 छक्कों की मदद से 50 रन बनाए। टीम का स्कोर जब 13.1 ओवर में 128 रन था, तब अक्षर पटेल ने उन्हें बोल्ड कर दिया। वॉटसन ने सेमसन के साथ तीसरे विकेट के ‍लिए 7 ओवरों में 74 रनों की भागीदारी निभाई।

राजस्थान की तरफ से संजू सेमसन ने 34 गेंदों पर 52 (3 चौके, 4 छक्के) और कप्तान शेन वॉटसन ने 29 गेंदों पर 5 चौकों व तीन छक्कों की मदद से 50 रनों का योगदान दिया।

जब टीम का स्कोर 15.3 ओवर में 144 रनों पर पहुंचा, तब स्टुअर्ट बिन्नी 12 रन पर आउट हो गए जबकि पांचवें विकेट के रूप में संजू सैमसन (52) पैवेलियन लौटे। स्मिथ 27 और फाल्कनर 8 रन पर नाबाद रहे। इस तरह राजस्थान ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए। (वेबदुनिया न्यूज)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi