इंग्लैंड के ऑलराउंडर दमीत्रि मैसकरेनहास को ट्वेंटी-20 क्रिकेट विश्व कप टीम में चोटिल सीमर रेयान साइडबाटम के स्थान पर शामिल कर लिया गया है।
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने शनिवार को यहाँ जारी एक बयान में कहा कि ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ और तेज गेंदबाज क्रिस ट्रेमलेट के भी ट्वेंटी-20 विश्व कप में खेलने पर संदेह था, लेकिन दोनों खिलाड़ियों को अगले सप्ताह दक्षिण अफ्रीका में शुरू हो रहे टूर्नामेंट के लिए फिट घोषित कर दिया गया है।
बयान के अनुसार बाएँ हाथ के गेंदबाज साइडबाटम माँसपेशियों के खिचाव से अभी उबर नहीं पाएँ हैं।
ईसीबी ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को अब मैसकरेनहास के टीम में शामिल होने की पुष्टि कर देनी चाहिए। इससे पहले आईसीसी ने एक अन्य चोटिल खिलाड़ी रवि बोपारा की जगह जेम्स एंडरसन को शामिल करने की अनुमति दे दी है। इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड ने एंडरसन के रूप में चौथा बदलाव किया है।
इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका को लूट्स बोसमैन की जगह आंद्रे नेल, श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन की जगह दिलरुदन परेरा तथा ऑस्ट्रेलिया के शॉन टैट की जगह बेन हिलफेनहॉस को शामिल करने की अनुमति मिल चुकी है।
ट्वेंटी-20 विश्व कप की शुरुआत 11 सितंबर को होगी तथा यह 24 सितंबर तक चलेगा। इस टूर्नामेंट का पहला मैच केपटाउन में गुरुवार को इंग्लैंड और जिम्बॉब्वे की बीच खेला जाएगा।