Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रज्जाक और शोएब मलिक की अनदेखी

हमें फॉलो करें रज्जाक और शोएब मलिक की अनदेखी
कराची , बुधवार, 30 अप्रैल 2014 (00:02 IST)
FILE
कराची। पाकिस्तान के सीनियर खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक, शोएब मलिक और कामरान अकमल उन 36 खिलाड़ियों की सूची में शामिल नहीं हैं, जिन्हें लाहौर में 6 मई से गद्दाफी स्टेडियम में शुरू होने वाले एक महीने के ट्रेनिंग शिविर के लिए चुना गया है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने हालांकि नासिर जमशेद, यासिर अहमद, इमरान फरहत, तौफी उमर, फैजल इकबाल और मोहम्मद समी को इसमें शामिल किया है। यह शिविर 2015 विश्व कप के लिए बेहतर टीम तैयार करने के लिए आयोजित किया जा रहा है।

पूर्व कप्तान मोइन खान और सदस्य मोहम्मद अकरम की अध्यक्षता वाली नई चयन समिति ने कहा कि इन खिलाड़ियों की फिटनेस परखने के लिए यह शिविर आयोजित किया जा रहा है। मोहम्मद अकरम राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के भी मुख्य कोच हैं।

मोइन ने कहा, हमारी पहली प्राथमिकता इन खिलाड़ियों का 15 दिवसीय फिटनेस कार्यक्रम कराने की है और उन्हें लक्ष्य दिए जाएंगे। अब से अगर कोई खिलाड़ी जरूरी फिटनेस के मानक पर खरा नहीं उतरता तो उसके चयन पर विचार नहीं किया जाएगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi