Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वीरेन्द्र सहवाग की नंबर एक कुर्सी सुरक्षित

हमें फॉलो करें वीरेन्द्र सहवाग की नंबर एक कुर्सी सुरक्षित
दुबई , गुरुवार, 1 अप्रैल 2010 (23:54 IST)
FILE
वीरेंद्र सहवाग का दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज का दर्जा फिलहाल सुरक्षित है क्योंकि दूसरे स्थान पर काबिज माइकल क्लार्क गुरुवार को जारी ताजा आईसीसी रैंकिंग में तीन स्थान नीचे खिसक गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच अंतिम टेस्ट शुरू होने से पहले सहवाग और क्लार्क के बीच केवल 16 रेटिंग अंक का अंतर था लेकिन यह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैमिल्टन में खेले गए इस मैच में 28 और 63 का स्कोर ही बना पाया, जिससे वह तीन पायदान नीचे पाँचवें स्थान पर खिसक गए।

क्लार्क और सहवाग के बीच अब 29 रेटिंग अंक का अंतर है, जिससे शीर्ष स्थान के लिए कड़े मुकाबले का पता चलता है क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई उपकप्तान केवल 13 रेटिंग अंक गँवाने से तीन स्थान नीचे खिसक गया।

क्लार्क के नीचे खिसकने से दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला फिर से दूसरे स्थान पर काबिज हो गए। वह वेस्टइंडीज के खिलाफ दस जून से किंग्सटन में शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में सहवाग से नंबर एक की कुर्सी छीन सकते हैं।

क्लार्क की तरह ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग भी शीर्ष 15 से बाहर हो गए। हैमिल्टन में 22 और छह रन बनाने वाले पोंटिंग छह स्थान नीचे 16वीं पायदान पर चले गए।

भारत अब भी नंबर एक टेस्ट टीम बनी हुई है। उसके तीन खिलाड़ी सहवाग (1), गौतम गंभीर (छह) और सचिन तेंडुलकर (7) चोटी के दस बल्लेबाजों में शामिल हैं।

गेंदबाजी तालिका में दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन शीर्ष पर हैं। भारत के जहीर खान (6) और हरभजन सिंह (7) चोटी के दस गेंदबाजों में हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi