Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सहवाग, तेंडुलकर रैंकिंग में आगे बढ़े

हमें फॉलो करें सहवाग, तेंडुलकर रैंकिंग में आगे बढ़े
दुबई , सोमवार, 28 फ़रवरी 2011 (21:18 IST)
FILE
भारत के स्टार बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंडुलकर विश्वकप के पहले दो मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के दम आईसीसी एकदिवसीय बल्लेबाजी रैंकिंग में क्रमश: पाँचवें और दसवें स्थान पर पहुँचने में सफल रहे।

बांग्लादेश के खिलाफ उद्‍घाटन मैच में 175 रन की जोरदार पारी खेलने वाले सहवाग ताजा रैंकिंग में छह पायदान ऊपर चढ़े हैं जबकि इंग्लैंड के खिलाफ 120 रन बनाने वाले तेंडुलकर को पाँच पायदान का फायदा हुआ है।

भारतीय गेंदबाजों भले ही अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण आलोचना झेलनी पड़ रही हो लेकिन जहीर खान 9 पायदान चढ़कर 14वें, हरभजन सिंह चार स्थान ऊपर 16वें और मुनाफ पटेल 11 स्थान की छलांग लगाकर 22वें नंबर पर पहुँच गए हैं।

भारत के खिलाफ 158 रन की बेहतरीन पारी खेलने वाले इंग्लैंड के कप्तान एंड्रयू स्ट्रास को इस पारी से आठ पायदान का फायदा हुआ है और अब वह 13वें स्थान पर काबिज हैं।

जो अन्य बल्लेबाज इस सूची में आगे बढ़े हैं, उनमें तमीम इकबाल 23वें (तीन पायदान ऊपर), मिसबाह उल हक 32वें (12 पायदान ऊपर), यूनिस खान 44वें (चार पायदान ऊपर) और केविन ओ ब्रायन 52वें (चार पायदान ऊपर) स्थान पर काबिज हैं।

ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन, दक्षिण अफ्रीका के जे पी डुमिनी, हॉलैंड के रियान टेन डोएशे और दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन सभी ने व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल की है। वॉटसन चार पायदान ऊपर चढ़कर अपने करियर में पहली बार चोटी के दस बल्लेबाजों में शामिल हुए हैं।

डुमिनी दो स्थान ऊपर चढ़े हैं और अब अपने कप्तान ग्रीम स्मिथ और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के साथ संयुक्त 15वें स्थान पर हैं। टेन डोएशे 12 स्थान पर 20वें नंबर पर पहुँच गए हैं। गेंदबाजी में स्टेन चार स्थान ऊपर चौथी पायदान पर पहुँच गए हैं।

जिन बल्लेबाजों को रैंकिंग में नुकसान हुआ है उनमें विराट कोहली (तीसरे), कुमार संगकारा (आठवें) और गौतम गंभीर (10वें) तीनों एक-एक पायदान नीचे खिसके हैं। जैक कैलिस छह स्थान नीचे 14वें, गेल पाँच पायदान नीचे 15वें और रिकी पोंटिंग छह पायदान नीचे 19वें स्थान पर खिसक गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला और एबी डिविलियर्स बल्लेबाजी सूची में पहले दो स्थान पर काबिज हैं।

स्टेन के अलावा ऑस्ट्रेलिया के मिशेल जॉनसन 12 पायदान की छलांग लगाकर पाँचवें स्थान पर काबिज हो गए हैं। उन्होंने पहले दो मैच में आठ विकेट चटकाए हैं। पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी भी 12 पायदान आगे 11वें स्थान पर पहुँच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के शाट टैट आठ पायदान की छलांग लगाकर 29वें, इंग्लैंड के टिम ब्रेसनन 11 पायदान ऊपर 30वें तथा पाकिस्तान के शोएब अख्तर सात पायदान ऊपर 37वें स्थान पर पहुंच गए हैं ।

इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन पहले दो मैच में लचर प्रदर्शन के कारण 12 स्थान नीचे 24वें स्थान पर खिसक गए हैं। गेंदबाजी में न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी शीर्ष पर हैं। उनके बाद दक्षिण अफ्रीका के मोर्ने मोर्कल और जिम्बाब्वे रेमंड प्राइस का नंबर आता है।

ऑलराउंडर की रैंकिंग में टेन डोएशे चार पायदान ऊपर पाँचवें स्थान पर पहुँच गए है। इस सूची में बांग्लादेश के कप्तान साकिब अल हसन शीर्ष पर काबिज हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi