Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

साइमंड्स अच्छा बर्ताव करें:सीए

हमें फॉलो करें साइमंड्स अच्छा बर्ताव करें:सीए
मेलबोर्न (भाषा) , गुरुवार, 7 मई 2009 (22:08 IST)
एंड्रयू साइमंड्स की छवि एक बार फिर उनकी परेशानी का सबब बन गई है और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि अच्छे भविष्य के लिए इस ऑराउंडर को मैदान पर अच्छे प्रदर्शन के अलावा यह साबित करना होगा कि वह सुधर गए हैं।

साइमंड्स पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की एकदिवसीय श्रृंखला में खेले थे और उन्हें अगले महीने ट्वेंटी-20 विश्व चैम्पियनशिप की टीम में भी शामिल किया गया है, लेकिन सीए के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड ने कहा कि अतीत में क्वीन्सलैंड के इस खिलाड़ी की मैदान के बाहर की हरकतों को देखते हुए उन पर नजर रहेगी।

सदरलैंड ने 'द ऐज' से कहा कि साइमंड्स का भविष्य उनके हाथ में ही है वह मैदान में और बाहर कैसा प्रदर्शन करने है, यह वही जानते हैं। अब तक इसके प्रति उनकी प्रतिक्रिया काफी सकारात्मक रही है और हम इससे उत्साहित हैं।

उन्होंने इस ऑलराउंडर के कई विवादों में फँसने के बावजूद सीए के उन्हें मौका देने को भी उचित ठहराया।

सदरलैंड ने कहा आखिर अपने कर्मचारियों की चिंता करना और जरूरत के समय उनकी मदद करना हमारी जिम्मेदारी है। लेकिन साथ ही खेल के प्रति भी हमारी जिम्मेदारी है।

समाचार पत्र के मुताबिक साइमंड्स अगर एक बार फिर मैदान के बाहर के गंभीर मामले में संलिप्त रहता है तो उसे निर्वासन का सामना करना पड़ सकता है लेकिन फिलहाल सीए उनकी प्रगति से खुश है।

संयुक्त अरब अमीरात में दूसरे मैच में साइमंड्स की 58 रन की पारी के संदर्भ में सदरलैंड ने कहा यह देखकर काफी अच्छा लगा कि जब पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला अहम मोड़ पर थी तक उसने एक महत्वपूर्ण मैच में अहम भूमिका अदा की।

साइमंड्स के अगले सत्र के लिए केंद्रीय अनुबंध पाने वाले 25 खिलाड़ियों में चुने जाने की कोई गारंटी नहीं है जिसकी घोषणा दो हफ्ते में की जाएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi