Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सौरव गांगुली पर डाक्यूमेंट्री फीचर

हमें फॉलो करें सौरव गांगुली पर डाक्यूमेंट्री फीचर
कोलकाता (भाषा) , शनिवार, 6 सितम्बर 2008 (21:12 IST)
भारतीय क्रिकेट टीम के सफलतम कप्तानों में शुमार सौरव गांगुली जल्दी ही कैमरे के सामने नजर आएँगे। गांगुली के बचपन से लेकर महान क्रिकेटर बनने तक के सफर पर एक घंटे 20 मिनट की डाक्यूमेंट्री बनाई जा रही है।

'द वारियर प्रिंस' नामक डाक्यूमेंट्री का निर्माण खेल पत्रकार और फिल्म निर्मात्री मिताली घोषाल कर रही हैं। पिछले साल पाकिस्तानी टीम के भारत दौरे पर ईडन गार्डन पर गांगुली का पहला शतक देखने के बाद उन्होंने यह फैसला लिया।

घोषाल ने कहा यह डाक्यूमेंट्री सह फीचर होगा। इसमें गांगुली के करियर के उतार-चढ़ाव आँकड़ों के जरिए बखान किए जाएँगे। इसके अलावा उनकी पत्नी डोना भाई स्नेहाशीष और पिता चंडीदास के साथ उनके दोस्त निजी जिंदगी के कई अनछुए पहलुओं का खुलासा करेंगे।

उन्होंने कहा गांगुली के जीवन के कई पहलुओं की अभी भी किसी को जानकारी नहीं है। घोषाल ने कहा इंग्लैंड के 1996 के दौरे पर जब गांगुली ने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के साथ शतक जमाया। इससे पहले गांगुली उस समय बहुत दुःखी हो गए थे, जब तत्कालीन कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने उनसे मजाक में पूछा तुमने इंग्लैंड में शापिंग कर ली।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi