Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गाँधीनगर जैसा होगा आईआईटी इंदौर

हमें फॉलो करें गाँधीनगर जैसा होगा आईआईटी इंदौर
नई दिल्ली , शनिवार, 30 अगस्त 2008 (09:47 IST)
अगले सत्र से शुरू होने वाले इंदौर आईआईटी के लिए आईआईटी गाँधीनगर के इनपुट्स इस्तेमाल करने का फैसला किया गया है। परामर्शदाता मुंबई आईआईटी ने आईआईटी इंदौर के लिए पाठ्यक्रम, फैकल्टी समेत सभी ढाँचागत जरूरतों का खाका तैयार कर लिया है।

गौरतलब है कि मुंबई आईआईटी चालू सत्र में गाँधीनगर आईआईटी के लिए भी परामर्शदाता का काम कर रहा है। पिछले दिनों आईआईटी मुंबई के निदेशक अशोक मिश्रा की अध्यक्षता में संचालक मंडल की बैठक में सदस्यों ने तय किया कि इंदौर के लिए भी गाँधीनगर आईआईटी के इनपुट्स के आधार पर फैकल्टी और ढाँचागत सुविधाएँ तैयार की जाएँ।

सूत्रों के मुताबिक बैठक में तय किया गया कि पहले साल विज्ञान और मानविकी (ह्यूमिनिटिज) संबंधी पाठ्यक्रम होंगे। फैकल्टी के कुछ सदस्य सीधे नियुक्त किए जाएँगे, जबकि कुछ मुंबई आईआईटी के प्रोफेसर होंगे और बाकी मुंबई आईआईटी के प्रतिष्ठित सेवानिवृत्त प्रोफेसर होंगे।

सूत्रों के मुताबिक बैठक में महसूस किया गया कि दूसरे सेमेस्टर तक संस्थान में इंजीनियरिंग फैकल्टी उपलब्ध कराना मुश्किल होगा। इसलिए इंदौर के किसी प्रतिष्ठित संस्थान की फैकल्टी की मदद ली जा सकती है।

फैकल्टी नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू करने की योजना बनाई गई है, ताकि दूसरे साल तक संस्थान में काबिल इंजीनियरिंग फैकल्टी उपलब्ध हो सके। चालू सत्र के अंत तक इंदौर आईआईटी के निदेशक की खोज पूरी हो जाएगी। (नईदुनिया)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi