Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चाटवाली गली अब लताजी के नाम

हमें फॉलो करें चाटवाली गली अब लताजी के नाम
इंदौर , रविवार, 5 जुलाई 2009 (09:31 IST)
स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के नाम से शहर की उस सड़क का नामकरण किया जा रहा है, जहाँ उनका घर था और जन्म हुआ था। यह सिख मोहल्ला में है और चाटवाली गली के नाम से प्रसिद्ध है। महापौर परिषद ने नामकरण को सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी है।

निगम सभापति शंकर लालवानी ने इस संबंध में महापौर डॉ. उमाशशि शर्मा को एक पत्र लिखा था। इंदौर की पहचान देश में लता मंगेशकर के नाम से भी है।

लालवानी ने कहा कि इंदौर पहला शहर होगा, जहाँ लता मंगेशकर के नाम पर किसी मार्ग का नाम रखा जाएगा। जिला कोर्ट से सिख मोहल्ला की तरफ जाने वाली सड़क को अब लताजी के नाम से जाना जाएगा।

लालवानी ने बताया कि इस संबंध में महापौर परिषद में प्रस्ताव भेजा गया था, जिस पर सैद्धांतिक सहमति हो गई है। उल्लेखनीय है कि लताजी की माता के नाम से शहर में माई मंगेशकर सभागृह बनाया जा चुका है। वहीं प्रदेश सरकार ने 1984 से लता अलंकरण संगीत समारोह की शुरुआत भी की है। (नईदुनिया)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi